बॉलीवुड में जब भी कोई पार्टी होती है, वहां ऐसा कुछ जरूर होता है जो फिर कई दिनों तक सुर्खियों में बना रहता है। वैसे ये सिर्फ आज के दौर की पार्टीज ही नहीं, 80 और 90 के दशक की पार्टीज में भी कुछ ना कुछ ऐसा हो ही जाता था, जो सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेता था। एक पार्टी में ऐसा ही कुछ हुआ था अमिताभ बच्चन और अमृता सिंह के साथ, जिसने सभी लोगों को काफी चौंका दिया था। उस वक्त पार्टी में अमृता सिंहं, डैनी और अमिताभ बच्चन भी मौजूद थे। तभी अचानक कुछ ऐसा हुआ कि अमिताभ बच्चन ने अमृता को जोर से अपनी तरफ खींचा और किस उन्हें कर लिया।
अमिताभ ने एक बार अमृता सिंह को किस कर लिया
अमिताभ ने एक बार अमृता सिंह को किस कर लिया था। खबरो के मुताबिक अमृता सिंह अपने दोस्तों के साथ पियानो बार में पार्टी कर रही थी, तभी अमिताभ बच्चन और डैनी वहां पहुंचे। इस वक्त दोनों शराब के नशे में थे। इसी दौरान अमृता पार्टी से जाने लगी, लेकिन अमिताभ की जिद पर वह रुक गई। इसके बाद पार्टी में अमृता और डैनी डांस करने लगे, जिससे देखकर अमिताभ को गुस्सा आ गया। फिर अचानक से अमिताभ ने डैनी को खींचकर अमृता से अलग किया और उन्हें किस कर लिया।
विनोद खन्ना के स्टारडम से चिढ़ रहे थे
कई मिनटों तक उन्होंने अमृता को अपनी बांहों में जकड़े रखा। अमृता भी से सब देखकर सन्न रह गईं थीं और वो कुछ कहे बिना ही रेस्ट रूम में चली गईं। फिर उनके पीछे-पीछे अमिताभ भी वहां चले गए। कहा जाता है कि अमिताभ ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो विनोद खन्ना के स्टारडम से चिढ़ रहे थे।बता दें कि उन दिनों विनोद खन्ना और अमृता के अफेयर के काफी चर्चे थे और अमिताभ उनसे बदला लेना चाहते थे।
अमिताभ का अमृता पर क्रश था
अमिताभ की इस हरकत के बाद अमृता सन्न रह गई थी। थोड़ी देर बाद वह वॉशरूम गई, तो अमिताभ वहां भी उनके पीछे-पीछे चलते गए। अमिताभ ने कुछ कहना चाहा, लेकिन अमृता ने उनकी बात नहीं सुनी और फिर वह पार्टी छोड़कर चली गई। रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ का अमृता पर क्रश था। हालांकि बाद में उन्होंने अपनी इस हरकत पर मांफी मांग ली थी। यह भी कहा जाता है कि इस घटना की वजह से अमृता और विनोद खन्ना का ब्रेक-अप हो गया था। हालांकि इन सब बातों में कितनी सच्चाई है ये तो पता नहीं लेकिन मैग्जीन में छपे लेख में इस किस्से का पूरा जिक्र किया गया है। अब बॉलीवुड है तो गॉसिप का गलियारा हमेशा खुला रहता है।