गोविंदा ने अपने करियर में नहीं की होतीं ये 3 गलतियां तो आज भी होते सुपरस्टार

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने कॉमेडी अंदाज से सबको हंसाने वाले सुपरस्टार गोविंदा को आप सब जानते ही होंगे। गोविंदा की आज भी पुरानी फिल्मे देख कर उतना ही मज़ा आता है. अभिनेता की एक्टिंग के सब दीवाने हैं. गोविंदा की फैन फॉलोइंग किसी से काम भी नहीं है. एक्टर ने अपनी फ़िल्मी दुनिया मे काफी नाम कमाया और आज भी कमा रहें हैं। फिल्मी करियर की शुरुआत गोविंदा ने “इल्जाम” फिल्म से की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।

बता दें बॉलीवुड में उनके डांस की हर कोई नकल करता रहता है. हाल ही में वरुण धवन ने coolie 2 फ़िल्म में गोविंदा की नकल की थी. लेकिन बता दें फिलहाल गोविंदा फिल्मों में सक्रिय नहीं हैं। इस वक़्त गोविंदा फ़िल्मी पर्दे से दूर हैं, इसके पीछे कई सवाल और वजह हो सकती हैं। आज हम आपको अपनी रिपोर्ट में बताएँगे, एक्टर गोविंदा की गलतियों के बारे में जिनकी वजह से उनका करियर बर्बाद हुआ।

फिटनेस पर ध्यान न देना

गोविंदा ने अपने करियर में नहीं की होतीं ये 3 गलतियां तो आज भी होते सुपरस्टार

गोविंदा पहले से ही फ़िटनेस पर ध्यान नहीं देते थे, वो पंजाबी घराने से आते हैं, तो डाइट करना उनके लिए आसान नहीं था। बता दें बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिट रहना बहुत ही जरूरी माना जाता है, गोविंदा जैसे थे वैसे ही उन्होनें अपना नाम बनाया और आज वो सबसे बेहतरीन कलाकार माने जाते हैं और अब उनकी जगह न्यूकमर्स को काम दिया जाता है, जिसके कारण गोविंदा का करियर बर्बाद होने की कगार पर पहुंचा।

राजनीति में एंट्री

गोविंदा ने अपने करियर में नहीं की होतीं ये 3 गलतियां तो आज भी होते सुपरस्टार

आपको बता दें, गोविंदा ने फ़िल्मी करियर के बाद राजनीति में आने का सोचा, लेकिन वो सफ़ल नहीं हो पाये, वर्ष 2004 में उन्होंने राजनीति के क्षेत्र में कदम रखा था। बता दें कांग्रेस पार्टी ने उन्हें मुंबई से चुनाव लड़ाया और उसमें उनको जीत मिली। राजनीति में अपना समय देने की वजह से गोविंदा के एक्टिंग करियर पर बुरा प्रभाव पड़ने लगा और उनका करियर का ग्राफ धीरे-धीरे नीचे गिरता गया।

सलमान से पंगा भी गोविंदा पर पड़ा भारी

गोविंदा ने अपने करियर में नहीं की होतीं ये 3 गलतियां तो आज भी होते सुपरस्टार

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनेता गोविंदा और एक्टर सलमान खान कई बार एक साथ फिल्मों में नज़र आए हैं, जैसे कि पार्टनर, लेकिन आज की बात करें तो सलमान “दबंग” फिल्म से गोविंदा की बेटी को लॉन्च करने वाले थे, परंतु जब ऐसा नहीं हुआ तो दोनों के रिश्ते में खटास उत्पन्न हो गई थी।