Why-Did-Aamir-Khans-Nephew-Imran-Khan-Leave-Bollywood-Expressed-His-Pain-After-Years-Said-My-Love-For-Films

Imran Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान के भांजे इमरान खान (Imran Khan) ने बॉलीवुड में धमाकेदार शुरुआत की थी। साल 2008 में आई उनकी पहली फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ सुपरहिट रही थी। इस फिल्म से उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली थी। लेकिन कुछ साल बाद इमरान इंडस्ट्री से गायब हो गए। उन्हें आखिरी बार कंगना रनौत के साथ साल 2015 में फिल्म कट्टी बट्टी में देखा गया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई और तब से ही एक्टर इंडस्ट्री से दूर हैं। अब हाल ही में इमरान खान ने बॉलीवुड छोड़ने की वजह का खुलासा किया है।

फिल्मों के लिए मेरा प्यार पैसों से प्रेरित नहीं था – इमरान खान

एक फिल्म कंपेनियन को दिए इंटरव्यू में इमरान खान (Imran Khan) ने बताया कि उन्होंने इंडस्ट्री क्यों छोड़ी थी। उन्होंने कहा कि फिल्मों के प्रति उनका प्यार पैसे से प्रेरित नहीं था। इसलिए उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला लिया। इमरान ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में, प्रमोशन, पीआर और मैनेजमेंट सहित एक्टर्स के आसपास एक एनटायर इकोसिस्टम है। इस माहौल में हर कोई केवल पैसे कमाने पर ही ध्यान देता है। हर किसी का इसी बात पर फोकस होता है कि फिल्मों, एंडोर्समेंट, अपीयरेंस और यहां तक कि रिबन कटिंग जैसे छोटे सेरेमनी से कौन कितना कमाता है। उन्होंने कहा कि समय के साथ, ये मोनेटरी प्रोस्पेक्टिव सफलता का प्राइमरी मेजर बन जाता है।

इस वजह से Imran Khan ने छोड़ी इंडस्ट्री

यह पूछे जाने पर कि क्या कट्टी-बट्टी की असफलता के कारण उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ी थी? इस सवाल के जवाब में इमरान खान (Imran Khan) ने कहा, हां,वहीं उन्होंने ये भी कहा कि उस पल मैंने इस पर उस तरह से विचार नहीं किया और मैंने ऐसा नहीं सोचा कि,मैं आज के दिन इंडस्ट्री छोड़ रहा हूं। ये एक तरह से एक सप्ताह के एक महीने में बदलने,एक महीने के तीन बनने और एक साल बनने और एक साल के दो होने का प्रोसेस थी, इसके बाद मैंने कहा, ‘ठीक है, मैं इंडस्ट्री क्विट कर दूंगा क्योंकि मेरा दिल इसमें नहीं है।’

Imran Khan ने साल 2015 में किया था इंडस्ट्री से किनारा

बता दें कि इमरान खान (Imran Khan) ने करियर की शुरुआत जाने तू या जाने ना नाम की फिल्म से की थी। इसके बाद उन्होंने लक, किडनैप,आई हेट लव स्टोरीज़ और ब्रेक जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि ये फिल्में बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। ऐसे में उनकी फ्लॉप फिल्मों के बाद उनके फैंस को लगा कि फिल्में फ्लॉप होने के कारण उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी। बता दें कि इमरान खान ने साल 2015 में इंडस्ट्री छोड़ दी थी।

ये भी पढ़ें: IPL 2024 के बीच फ्रेंचाइजियों को लगा बड़ा झटका, इन 5 कप्तानों को बैन करने जा रही है BCCI, टॉप पर है हार्दिक

“अब तो इनके घर पर जाकर”, CSK को रौंदकर केएल राहुल ने भरी हुंकार, चेपॉक में अगली भिड़ंत को लेकर भी दिया बड़ा बयान

"