Why-Did-Amrita-Singh-Not-Marry-Again-Even-After-Getting-Divorced-From-Saif-Ali-Khan-Fans-Will-Be-Surprised-To-Know

Amrita Singh: बॉलीवुड में रिश्ते टूटने की खबरें आए दिन सुर्खियों में रहती है। ऐसा ही एक किस्सा इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) से जुड़ा हुआ है। अमृता सिंह (Amrita Singh) ने पर्दे पर खूब शोहरत हासिल की। लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही। आज हम आपको बताएंगे की आखिर अमृता सिंह (Amrita Singh) ने सैफ अली खान से तलाक के बाद दूसरी शादी क्यों नहीं की।

साल 1991 में हुई थी Amrita Singh की शादी 

सैफ अली खान से तलाक लेने के बाद भी अमृता सिंह ने क्यों नहीं की दूसरी शादी? जानकर फैंस को होगी हैरानी
Amrita Singh

बॉलीवुड ऐक्ट्रिस अमृता सिंह (Amrita Singh) और सैफ अली खान की शादी साल 1991 में हुई थी। उस वक्त सैफ अली खान सिर्फ 20 साल के थे और अमृता की उम्र 32 साल की थी। शादी के बाद ये कपल दो बच्चों इब्राहिम अली खान और सारा अली खान के पेरेंट्स बने। लेकिन कुछ सालों बाद ही इस लवबर्ड के बीच दूरियां बढ़ने लगी। फिर शादी के 13 साल बाद दोनों ने अपना रिश्ता तोड़कर लाइफ में आगे बढ़ने का फैसला किया। शादी के बाद सारा और इब्राहिम की कस्टडी अमृता सिंह को मिली थी। यही वजह है कि ये दोनों हमेशा अपनी मां के साथ रहते हैं। 

अमृता सिंह ने क्यों नहीं की दूसरी शादी

सैफ अली खान से तलाक लेने के बाद भी अमृता सिंह ने क्यों नहीं की दूसरी शादी? जानकर फैंस को होगी हैरानी
Amrita Singh

जहां एक तरफ सैफ अली खान ने अमृता सिंह (Amrita Singh) से तलाक लेने के कुछ साल बाद एक्ट्रेस करीना कपूर से शादी कर ली। वहीं अमृता सिंह (Amrita Singh) अभी भी अकेले ही लाइफ बिता रही हैं। ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल आता है कि आखिर क्यों अमृता ने दूसरी शादी नहीं की। दरअसल सैफ से अलग होने के बाद अमृता सिंह (Amrita Singh) ने शादी से ज्यादा अपने बच्चों को अच्छी परवरिश देने के बारे में सोचा। यही वजह है कि उनके मन में कभी भी दूसरी शादी का ख्याल नहीं आया। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में भी किया था।

‘आदिपुरुष’ में नजर आए थे सैफ

सैफ अली खान से तलाक लेने के बाद भी अमृता सिंह ने क्यों नहीं की दूसरी शादी? जानकर फैंस को होगी हैरानीAmrita Singh

वर्कफ़्रंट की बात करें तो अमृता सिंह (Amrita Singh) अब एक्टिंग की लाइफ में कम ही एक्टिव हैं। लेकिन सैफ अली खान अभी भी पर्दे पर धमाल मचाते हुए नजर आते हैं। आखिरी बार उनको फिल्म ‘आदिपुरुष’ में देखा गया था। बता दें कि अमृता भले ही अब बड़े पर्दे से दूर हो लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिए फैंस उनसे जुड़े रहते हैं। एक्ट्रेस की बेटी सारा अली खान अक्सर फैंस के साथ अपनी मां की फोटोज शेयर करती रहती हैं।

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...