क्यों आज तक एक-दूसरे से बात नहीं करते गोविंदा और डेविड धवन, सालों बाद पत्नी सुनीता ने बताई सच्चाई

Govinda And David Dhawan: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और फिल्म मेकर डेविड धवन को इंडस्ट्री की हिट जोड़ी कहा जाता था। दोनों ने साथ में कई सुपरहिट फिल्मों मे काम किया। फैंस इनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते थे। लेकिन बाद में दोनों के बीच विवाद हुआ और ये जोड़ी टूट गई। अब सालों बाद गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने इसे पीछे की वजह बताई है।

सुपरहिट थी गोविंदा और डेविड धवन की जोड़ी

Govinda And David Dhawan
Govinda And David Dhawan

90 के दशक में गोविंदा और डेविड धवन (Govinda and David Dhawan) जिस भी फिल्म में काम करते वह सुपरहिट होती थी। दोनों की जोड़ी ने बॉलीवुड में खूब धमाल मचाया था। लेकिन फिर एक वक्त ऐसा भी आया जब दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए। अब हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने बताया कि आखिर किस वजह से दोनों के बीच बात बिगड़ी। टाइमआउट विद अंकित के पॉडकास्ट में सुनीता आहूजा ने बताया कि गोविंदा और डेविड धवन किस वजह से अलग हुए। उन्होंने उस समय को याद किया जब गोविंदा का करियर पीक पर था और डेविड धवन ने एक्टर को सेकेंडरी रोल्स करने के लिए कह दिया था।

एक्टर को पता होना चाहिए उसका टाइम खत्म – सुनीता आहूजा

Govinda And David Dhawan
Govinda And David Dhawan

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि हीरो को पता होना चाहिए कि उसका टाइम कब खत्म हो चुका है। 90 के दशक में तुम टॉप के स्टार रहे, लेकिन अगर आज भी तुम चाहते हो कि 90 की चीजें जीऊं, तो ऐसे काम नहीं चलेगा। डेविड (Govinda and David Dhawan) ने ये चीजें गोविंदा से कही कि तुम्हें अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार की तरह सेकेंड्री रोल्स करने चाहिए। अगर इंडस्ट्री में लंबे समय तक रहना चाहते हो।’

ट्रेंड के साथ आगे बढ़ना पड़ता है – सुनीता आहूजा

Govinda And David Dhawan
Govinda And David Dhawan

सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने आगे कहा कि, ‘दिक्कत ये है कि आपके आस-पास बहुत सारे नेगेटिव लोग हैं। वो लगातार जहर भरने की कोशिश करते हैं। दिमाग में ये बात बैठा देते हैं कि तुम हीरो हो तो क्यों सेकेंड्री रोल्स करोगे। लेकिन मुझे लगता है कि आपको ट्रेंड के साथ आगे बढ़ना पड़ता है। शायद यही वजह है कि गोविंदा (Govinda and David Dhawan) को ये बात पसंद नहीं आई और उनके बीच मतभेद हो गए। मुझे नहीं लगता डेविड अपनी जगह गलत थे। वहीं गोविंदा भी अपनी जगह सही थे।’

ये भी पढ़ें: जब 23 साल छोटी कंगना रनौत पर आया था आदित्य पंचोली का दिल, पति-पत्नी की तरह रहते थे साथ, फिर इस तरह खत्म हुआ था रिश्ता

IND vs AUS टेस्ट सीरीज जीतने के लिए रोहित-गंभीर ने चली बड़ी चाल, कंगारूओं को धूल चटाने के लिए अपनाया ये पैंतरा