Rekha: बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की खूबसूरती 68 साल की उम्र में भी बरकरार है। आज भी रेखा के लाखों दीवाने हैं। रेखा किसी भी पार्टी या अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचती हैं तो सिर्फ साड़ी में ही नजर आती है। इस बात में कोई शक नहीं है कि रेखा साड़ी में बहुत खूबसूरत नजर आती हैं और फैंस को भी उनका ये अवतार खूब पसंद आता है। कांजीवरम साड़ियों के लिए रेखा (Rekha) का प्यार किसी से छिपा नहीं है। लेकिन हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर रेखा हमेशा साड़ी ही क्यों पहनती हैं? तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते है इसके पीछे की वजह।
रेखा हमेशा क्यों पहनती हैं कांजीवरम साड़ी
बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा (Rekha) से अक्सर ये सवाल किया जाता है कि वो हमेशा साड़ी क्यों पहनती हैं? और खासतौर पर कांजीवरम ही क्यों? सबके मन में आने वाले इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि ये कोई प्राइवेट सीक्रेट नहीं है। मेरा मानना है कि स्टाइलिश दिखने का मतलब सिर्फ फैंसी कपड़े पहनना नहीं हैं। आपके पारंपरिक कपड़े भी आपको स्टाइलिश दिखा सकते हैं। रेखा ने आगे कहा कि मैं हमेशा साड़ी और खासतौर पर कांजीवरम साड़ियां इसलिए पहनती हूं, क्योंकि ये मेरी संस्कृति का हिस्सा है। साड़ी मुझे मेरी मां और उनके स्नेह से भरे प्यार की याद दिलाती है।
Rekha को मां की याद दिलाती है कांजीवरम साड़ी
ये साड़ी किस तरह रेखा (Rekha) को अपनी मां की याद दिलाती है, इसके बारे में एक्ट्रेस ने और भी ज्यादा विस्तार से बताया कि अगर आप मुझसे पूछें कि मैं कांजीवरम साड़ी क्यों पहनती हूं, तो मेरा मानना है कि इस परिधान में काफी सारा प्यार और सुरक्षा का भाव निहित है। मैं जब ये साड़ी पहनती हूं,तो ऐसा लगता है जैसे मेरी मां मेरे साथ ही है और इस भाव को महसूस करने पर मैं अपनी अम्मा का शुक्रिया अदा करती हूं।
क्या खास है Rekha की कांजीवरम साड़ी में
बता दें कि रेखा (Rekha) जो कांजीवरम साड़ी पहनती है ये सिल्क की साड़ी का एक प्रकार है। इसे खासतौर पर तमिलनाडु के कांचीपुरम क्षेत्र में बनाया जाता है, जिस वजह से इसे इसका ये नाम मिला। आमतौर पर सिल्क काफी नाजुक कपड़ा होता है, लेकिन कांजीवरम का कपड़ा काफी मजबूत माना जाता है। इस साड़ी के फैब्रिक को तीन तरह के रेशम के धागों और चांदी के तार के साथ मिलकर बनाया जाता है, जो इसके पीछे की मजबूती का कारण है।
ये भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा ने रचाई जहीर इकबाल से शादी, रामायण में छिड़ी जंग, परिवार से अलग हुए दोनों भाई लव-कुश