Why-Salman-Khan-Does-Not-Allow-Actresses-To-Wear-Short-Clothes-In-His-Films-Made-A-Big-Revelation-Himself

Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग खान कहे जाने वाले सलमान खान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के चलते अक्सर सुर्खियां में रहते है। उनकी लव लाइफ किसी से छुपी नहीं है। उन्होंने कई हसीनाओं को डेट किया है लेकिन आज तक शादी नहीं की है। आपको बता दें, हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) को लेकर बड़ा खुलासा किया गया था। जिसमें कहा गया है कि एक्टर लड़कियों को छोटे कपड़े नहीं पहने देते हैं। यहां तक कि उनकी फिल्मों में काम करने वाली हीरोइन भी यह दावा कर चुकी है कि एक्टर हमेशा उन्हें फिल्मों में डीसेंट कपड़े पहनने के लिए कहते हैं।

अपनी एक्ट्रेस को छोटे कपड़े नहीं पहनने देते Salman Khan

Salman Khan
Salman Khan

हाल ही में सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी ने सलमान खान (Salman Khan) को लेकर बड़ा खुलासा किया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि एक्टर लड़कियों को छोटे कपड़े नहीं पहने देते हैं। इन सब के बीच भाईजान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक्टर रजत शर्मा के शो आप की अदालत में पहुंचे थे।

जहां उनसे सवाल किया गया था कि वह अपनी फिल्म में काम करने वाली हीरोइन को डीसेंट कपड़े पहनने के लिए कहते हैं। कहते हैं कि किसी की भी नेकलाइन डीप नहीं होनी चाहिए। जिसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा था कि महिलाओं का शरीर बेशकीमती है और इसे ढक कर रखना जरूरी है।

यह भी पढ़ें: धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से की 60 करोड़ एलिमनी की डिमांड? सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट से सच्चाई आई सामने

इस वजह से नहीं पहनने देते छोटे कपड़े

Salman Khan
Salman Khan

सलमान खान (Salman Khan) ने रजत शर्मा के शो में खुलासा करते हुए कहा था कि कुछ साल पहले तक माहौल ठीक था लेकिन अब ये माहौल खराब हो गया है। ये लड़कियों का चक्कर नहीं है, ये लड़कों का चक्कर है। जिस हिसाब से लड़के आपकी बहनों, आपकी पत्नी, आपकी मां को देखते हैं वो मुझे अच्छा नहीं लगता है। इसलिए, मैं नहीं चाहता कि कोई भी महिला इस तरह की चीजों से गुजरे।

कई बार लड़कों की…

Salman Khan
Salman Khan

सलमान खान (Salman Khan) ने शो में आगे कहा था- कभी-कभी लड़कों की नियत खराब हो जाती है। सारे लड़के सब कुछ जानते हैं लेकिन नियत बिगड़ जाती है। तो कोशिश है कि हम जब फिल्में बनाएं, तो हम उन्हें ये मौका न दें कि ये हमारे हीरोइनों को, हमारी औरतों को इस प्रकार से देखें। हमें औरतों की इज्जत करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की बदनसीब एक्ट्रेस, 3 सुपरस्टार्स से चक्कर के बाद भी नहीं हो सकी शादी, बिन शादी बनी दो बेटियों की मां