कभी अपने शानदार फ़िटनेस और फिल्म व शो के लिए सुर्खियां बटोरने वाली शिल्पा शिट्टा इन दिनों पति राज कुंद्रा मामले को लेकर विवादों में हैं। दरअसल राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पोर्नोग्राफी फिल्में बनाने के मामले और उन्हें एप्स पर अपलोड करने के मामले में गिरफ्तार किया है। उनके इस पोर्नोग्राफी केस से जुड़े बहुत से खुलासे हो चुके हैं, बता दें कि इस मामले में शिल्पा से भी पूछताछ की जा चुकी है। अब राज कुंद्रा का केस सामने आने के बाद से उनके और शिल्पा के थ्रोबैक वीडियो फिर से वायरल हो रहे हैं।
इसलिए राज कुंद्रा से शिल्पा शेट्टी ने की थी शादी
आपको बता दें, ऐसा ही एक वीडियो फिर चर्चा में आया है, जब कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में शिल्पा शेट्टी पहुंची थीं। और कपिल अपने घर आई किसी भी खूबसूरत हसीना के साथ फ्लर्ट करने का कोई मौका कहां छोड़ते हैं! ऐसे में जब शिल्पा शेट्टी, कपिल शर्मा के शो पर पहुंचीं तो कॉमेडी किंग कपिल ने उनके साथ जमकर मस्ती की साथ ही कई सवाल जवाब भी किए. इसके साथ ही उन्होंने एक बेहद ही खास सवाल पूछ लिया। दरअसल कपिल शर्मा ने खुले आम शिल्पा शेट्टी से ये पूछ लिया कि उन्होंने राज कुंद्रा से शादी क्यों की?
अब इस सवाल में बेहद समझदारी दिखाते हुए शिल्पा ने कहा कि कपिल शर्मा उन्हें पहले नहीं मिले इसलिए उन्होंने राज कुंद्रा से शादी कर ली। अब जहां इस जवाब पर सबने तालियां पीटी तो वहीं कपिल के चेहरे पर भी हल्की मुस्कान आ गई। आपको बता दें कि इस शो में राज कुंद्रा भी पहुंचे थे और फैंस के सामने कई सारे खुलासे भी किए थे।
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की प्रेम कहानी
शिल्पा शेट्टी और राज की प्रेम कहानी परफ्यूम की एक डील से शुरू हुई थी। ये परफ्यूम शिल्पा के नाम से ही लॉन्च हुआ था और इसका नाम तब रखा गया था एस 2, इसी परफ्यूम की डील के लिए ही पहली बार दोनों मिले। शिल्पा शेट्टी को पहली ही मुलाकात में लगा कि राज से उनका दिल का कोई कनेक्शन है। इसके बाद मुलाकात का सिलसिला बढ़ता रहा और दोनों एक दूसरे के बेहद करीब भी आ गए।
बता दें कि 22 नवंबर 2009 को सबके दिलों की धड़कन शिल्पा ने राज कुंद्रा से शादी कर हर किसी को हैरान कर दिया। हालांकि जब शिल्पा और राज का प्यार शुरू हुआ तो राज कुंद्रा उस वक्त शादीशुदा थे। इसके बाद उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर शिल्पा से शादी रचाई थी। इनकी शादी में जबरदस्त खर्चा हुआ था और ये बॉलीवुड की सबसे मंहगी शादियों में से एक थी। वहीं अब पोर्नोग्राफी केस में नाम सामने आने के बाद से राज और शिल्पा के रिश्ते पर भी सवाल उठ रहे हैं। कुछ लोगों ने ये तक आरोप लगाए हैं कि राज शिल्पा से खुश नहीं थे।
शिल्पा ने राज से पैसों के कारण कि थी शादी
शिल्पा राज से शादी नहीं करना चाहती थीं, लेकिन उनके पैसों के कारण वो मान गईं। शादी के 12 साल बाद दोनों की जिंदगी में बड़ा तूफान आया है। राज कुंद्रा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में थे और अब कोर्ट ने उनकी जमानत 7 अगस्त तक के लिए रद्द कर दी है। बता दें कि अब तक राज कुंद्रा को लेकर बहुत से खुलासे हो चुके हैं। वहीं शिल्पा का कहना है कि उनके पति इरोटिका फिल्में बनाते हैं पोर्न नहीं। हालांकि ये मामला आगे किस मोड़ तक जाता है ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।