मंनोरजन जगत का मशहूर टीवी शो “भाबी जी घर पर है” (Bhabi Ji Ghar Par Hai) कई सालों से दर्शकों का मंनोरजन कर रहा हैं। इस शो के देखने वालों की तादाद बहुत ही ज्यादा हैं। जहां हर दिन लोग अपने जरूरी काम नहीं भूलते हैं, उसी तरह लोग “भाबी जी घर पर है” (Bhabi Ji Ghar Par Hai) हैं देखना भी नहीं भूलते हैं।
वहीं यह शो हमेशा ही कंट्रोवर्सी की वजह से भी लोगों के बीच में छाया रहता हैं। आज हम आपको इस लेख के जरिये एक ऐसी ही कंट्रोवर्सी के बारे में बताएंगे जो, काफी लंबे समय तक खबरों में छाई रही।
Shilpa Shinde के बढ़े तेवर
दरअसल टीवी शो “भाबी जी घर पर है” (Bhabi Ji Ghar Par Hai) में अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi) का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) की शो से जुड़ी वैसे तो बहुत सी कंट्रोवर्सी रही हैं। लेकिन जब अंगूरी भाभी का किरदार बहुत पॉपुलर होने लगा तो शिल्पा शिंदे के तेवर बदलने लगे थे। अंगूरी भाभी की पॉपुलैरिटी को बढ़ते देख शिल्पा शिल्पा ने एक दिन मेकर्स से फीस बढ़ाने की डिमांड कर डाली थी।
शिल्पा ने फीस बढ़ाने की रखी डिमांड
खबरों की मानें तो “भाबी जी घर पर है” (Bhabi Ji Ghar Par Hai) में अंगूरी भाभी के किरदार को निभाने के लिए शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) शो को प्रति एपिसोड शिल्पा को 35 हजार रुपये मिलते थे। लेकिन समय के साथ जब घर – घर अंगूरी भाभी का किरदार को पहचान मिलने लगी तो शिल्पा को लगा कि अब उनको अपनी फीस बढ़ा देनी चाहिए। इसलिए उन्होंने शो के मेकर्स के आगे अपनी फीस बढ़ीने की डिमांड रख डाली।
मेकर्स ने शिल्पा को शो से निकाला
शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) के अचानक से फीस की डिमांड की मांग रख देने से मेकर्स भी हैरान रह गए थे। जिसके बाद मेकर्स ने एक्ट्रेस की फीस तो बढ़ाई पर अचानक से उनके इस तरह फीस की डिमांड कर देना उन्हें पसंद नहीं आया। जिसके बाद उन्होंने शिल्पा के साथ हुई बात – चीत के बीच नतीजन एक्ट्रेस को ही शो से बाहर निकालने का फैसला ले लिया और उन्होंने शिल्पा को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
शुभांगी आत्रे निभा रही हैं अंगूरी भाभी का किरदार
वहीं शिल्पा (Shilpa Shinde) के शो से निकल जाने से मेकर्स ने नई अंगूरी भाभी की तलाश शुरू कर दी और उनकी यह तलाश शुभांगी आत्रे पर आकर खत्म हुई। शुभांगी आत्रे (Shubhangi Atre) ने इस शो में अंगूरी भाभी के कैरेक्टर को इस खूबसूरती के साथ बड़े पर्दे पर निभाया की लोग अब शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) से ज्यादा अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi) के किरदार में शुभांगी आत्रे को ज्यादा पसंद करने लगे।
यह भी पढ़िये: