1 जनवरी 1979 को मुंबई में जन्मी विद्या बालन 42 साल की हो गई हैं। विद्या बालन मशहूर मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर की जीवन संगीनी हैं। विद्या और सिद्धार्थ ने 14 दिसंबर, 2012 को शादी की थी।
करण जौहर ने करवाई थी मुलाकात
इनकी शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी। दोनों की पहली मुलाकात फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के बैकस्टेज में हुई थी। इसके बाद करण जौहर ने भी दोनों की पहचान करवाई थी। करण जौहर दोनों के दोस्त हैं।
तमिल और पंजाबी रिति रिवाज से हुई थी शादी
सिद्धार्थ और विद्या दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में व्यस्त रहते थे, इसलिए ज्यादा बाहर नहीं मिलते थे, मगर फोन पर बहुत बातें करते थे और इस तरह दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई। सिद्धार्थ ने विद्या को शादी के लिए प्रपोज किया ओर दोनों के परिवार की रजामंदी से तमिल और पंजाबी रिति रिवाज से यह शादी हुई।
ग्रीन गिफ्ट बंगले में हुए शिफ्ट
विद्या बालन सिद्धार्थ की तीसरी पत्नी हैं। शादी के बाद दोनों बांद्रा इलाके में स्थित ग्रीन गिफ्ट नाम के बंगले में शिफ्ट हो गए थे। सिद्धार्थ की पहली पत्नी उनकी बचपन की दोस्त आरती बजाज थी, दोनों का एक बेटा भी है। दूसरी शादी उन्होंने टीवी प्रोड्यूसर कविता के साथ की लेकिन बहुत ही कम समय में दोनों का डिवोर्स हो गया।
विद्या की सिद्धार्थ के बारे मे राय
विधा कहती है कि, मैंने सिद्धार्थ से प्यार किया तो मैंने जाना कि प्यार उससे बिल्कुल अलग होता है, जैसा कि मैं इसके बारे में सोच रही थी और प्यार की सबसे बड़ी खूबसूरती यही है कि मैंने जैसा सोचा था, यह उससे भी कइ बेहतर है।विधा ने यह भी कहा कि,जब आप किसी ऐसे इंसान के साथ रिलेशनशिप में होते हैं, जो आपको बिना किसी कंडीशन के कुबूल करता है तो यह आपके लिए किसी भी सेलिब्रेशन से कम नहीं होता।
“सच्चे प्यार में कोई शर्त नहीं”
विद्या ने एक इंटरव्यू में कहा था- वाकई आपके लिए एक खुशी की बात हो सकती कि कोई इंसान आपको उसी रूप में पसंद करता है, जैसे कि आप हैं। बजाय इसके कि वह आपको बदलना चाहता है। विद्या के मुताबिक सच्चे प्यार में कोई शर्त नहीं होती। यह दो लोगों के साथ में ग्रो करने की एक प्रक्रिया है। आज मेरे लिए प्यार का मतलब शेयर करना, एक्सेप्ट करना, एक-दूसरे को समझना है।
कौन है सिद्धार्थ रॉय कपूर
सिद्धार्थ वॉल्ट डिज्नी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। मुंबई के के सिडेनहैम कॉलेज से कॉमर्स में ग्रैजुएट हुए सिद्धार्थ हमेशा ही पढ़ाई में मेहनती रहे हैं। उन्होंने जमनालाल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से MBA की डिग्री हासिल की है।