Wild Card Entry In Bigg Boss 18 ! Attacked This Contestant As Soon As He Came, Know Who This New Player Is
Wild Card entry in Bigg Boss 18 ! Attacked this contestant as soon as he came, know who this new player is

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए लौट आया है। इस शो का पहला एपिसोड काफी इंटरेस्टिंग रहा। जिसके बाद खबर आ रही है कि मेकर्स शो में पहला वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट को लाने की तैयारी भी कर चुके हैं। शो की शुरुआत में वाइल्ड कार्ड का आना काफी हैरान करने जैसा है लेकिन अगर यह बात सच हुई तो घर के एक सदस्य की मुश्किलें बढ़ सकती है। आइए जानते हैं कौन है शख्स।

कौन होगा Bigg Boss 18 का पहला वाइल्ड कार्ड?

Bb18 में Wild Card की हुई एंट्री! इस कंटेस्टेंट पर आते ही किया वार, जानिए कौन है ये नया खिलाड़ी
Bigg Boss 18

मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में जल्द ही पहले वाइल्ड कार्ड की एंट्री कराई जाएगी। यह कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी होंगी। जिन लोगों को नहीं पता है, उन्हें बता दें कि वाहबिज दोराबजी एक्टर विवियन डीसेना की पहली पत्नी हैं। दोनों ने साल 2013 में शादी की थी लेकिन 2021 में अलग हो गए। बताया जा रहा है कि वाहबिज दोराबजी के बिग बॉस के घर में एंट्री लेते ही काफी धमाल मचने वाला है। इतना ही नहीं वाहबिज को देखकर विवियन कैसे रिएक्ट करते हैं, ये देखना भी काफी मजेदार होगा।

ऑफिशियल अनाउंस होना बाकी

Bb18 में Wild Card की हुई एंट्री! इस कंटेस्टेंट पर आते ही किया वार, जानिए कौन है ये नया खिलाड़ी
Bigg Boss 18

जाहिर है कि बिग बॉस हमेशा से उन चेहरों का वेलकम करता है, जिनकी लाइफ में कई सारे विवाद होते हैं, या फिर उनके कुछ सीक्रेट्स होते हैं। अगर वाहबिज दोराबजी बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होंगी तो लाजमी है कि विवियन डीसेना के साथ उनकी शादी और तलाक से जुड़े कई सारे अनकहे राज बाहर आएंगे। हालांकि वाहबिज बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट सलमान खान के शो का हिस्सा बनेंगी या नहीं इस पर मेकर्स की ओर से ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि अगर वो शो में आती हैं, तो बिग बॉस का सफर काफी इंटरेस्टिंग हो सकता है।

कौन है वाहबिज दोराबजी

Bb18 में Wild Card की हुई एंट्री! इस कंटेस्टेंट पर आते ही किया वार, जानिए कौन है ये नया खिलाड़ी
Bigg Boss 18

विवियन डीसेना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एकता कपूर के शो कसम से से की थी। इस शो में विवियन ने वैंपायर का रोल प्ले किया था। उन्हें इस शो से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। इसी शो के दौरान उनकी मुलाकात वाहबिज दोराबजी से हुई थी। दोनों में दोस्ती हुई और कुछ साल डेटिंग के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। कपल ने 2013 में शादी की। हालांकि, शादी के कुछ साल बाद ही दोनों के रिश्ते बिगड़ने लगे। आखिरकार कपल ने 2021 में तलाक ले लिया। वाहबिज ने अभी तक दोबारा शादी नहीं की लेकिन विवियन ने नूरान एली से 2022 में दूसरी शादी की। इतना ही नहीं उन्होंने अपना धर्म भी बदल लिया है।

अमिताभ को लगी ऐश्वर्या राय की ‘हाय’, 90 करोड़ के कर्ज में डूबा बच्चन परिवार, जुहू और मुंबई का बेचा घर