Salman Khan: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) जहां 59 वर्ष के हो गए, वहीं अभिनेत्री अमीषा पटेल भी 50 वर्ष की हो गईं. उनकी शादी को लेकर गलियारों में खूब चर्चा है. भाईजान की शादी की खबरें सुनने के लिए फैंस हमेशा उत्सुक रहते हैं. और अमीषा पटेल को फिल्म गदर और कहो ना प्यार है के लिए जाना जाता है. इन फिल्मों में उनकी एक्टिंग और किरदार को काफी पसंद किया गया था.
लेकिन असल जिंदगी में अमीषा पटेल शादीशुदा नहीं हैं. इस बीच आइए जानें कि क्या अमीषा पटेल अब सलमान खान से शादी करना चाहती हैं और क्या है पूरा सच?
अमीषा पटेल Salman से करना चाहती शादी?
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू के दौरान जब अमीषा से पूछा गया कि सलमान खान (Salman Khan) मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं और आप भी. इस पर अमीषा ने कहा, ‘फैंस को ऐसा लगता है. फैन्स ने ट्विटर चैट पर भी यह सवाल उठाया था. फैन्स ने कहा था कि सलमान मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं और आप भी.
आप दोनों बहुत अच्छे दिखते हैं। कृपया सुंदर बच्चों के लिए शादी कर लें और मैं सोच रही थी कि वाह। यह एक बढ़िया कारण है. मुझे फ़ोन उठाकर सलमान को बता देना चाहिए।’
Also read…एक टूटे दिल की चीख और इंटरनेट पर मच गया तूफान – ‘राजू कलाकार’ ने कैसे चलाई लाखों दिलों पर छुरी?
‘दुनिया को सुंदर लोग पसंद’
View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा कि ‘मुझे लगता है कि दुनिया खूबसूरत लोगों को एक साथ देखना पसंद करती है. कहो ना प्यार है के बाद, प्रशंसक मुझे और ऋतिक को एक साथ देखना चाहते थे और जब ऋतिक ने अपनी शादी की घोषणा की, तो प्रशंसकों का दिल टूट गया.
मुझे लगता है कि जब आपके किरदार स्क्रीन पर लोगों के लिए इतने मायने रखते हैं, तो वे आपको स्क्रीन के बाहर भी साथ देखना चाहते हैं. इसका मतलब है कि आपने अच्छा काम किया है.’
अमीषा पटेल का करियर
सलमान खान (Salman Khan) और अमीषा पटेल 2002 में आई फिल्म ‘ये है जलवा’ में नजर आए थे. इस फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था. अमीषा पटेल का फिल्मी करियर 25 साल से ज्यादा लंबा है. उन्होंने 2000 में फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से डेब्यू किया था, जो काफी हिट रही थी.
इसके बाद 2001 में उन्होंने “गदर: एक प्रेम कथा” में काम किया, जो एक और बड़ी हिट साबित हुई। हालांकि, इसके बाद उनकी कई फिल्में फ्लॉप रहीं। हिंदी के अलावा उन्होंने तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है।
Also read…रेबीज से तड़प-तड़पकर गई खिलाड़ी की जान, पालतू पिल्ले ने काटकर छीन ली जिंदगी