करिश्मा कपूर रचाएंगी दूसरी बार बिजनेसमैन से शादी? पिता रणधीर कपूर ने दिया बड़ा अपडेट...

Karisma Kapoor: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और कपूर खानदान की लाडली करिश्मा कपूर ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। करिश्मा कपूर आज भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हो लेकिन वह खबरों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं और अपनी हॉट फोटोज शेयर करती रहती हैं।

हालांकि इस बार एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) का नाम बिजनेसमैन संदीप तोषनीवाल के साथ जोड़ा जा रहा है और कहा जा रहा है कि जल्द ही वह शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। चलिए आपको बताते हैं क्या है इस खबर की सच्चाई।

Karisma Kapoor ने संजय कपूर से रचाई थी शादी

Karisma Kapoor-Sanjay Kapoor
Karisma Kapoor-Sanjay Kapoor

बता दें कि करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने साल 2003 में दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी रचाई थी। शादी के 13 साल बाद साल 2016 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया।  जिसके कुछ साल बाद एक्ट्रेस दिल्ली के ही बिजनेसमैन संदीप तोशनीवाल के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में आईं थीं। कुछ ही समय में उनकी शादी की खबरें भी सुर्खियां बनने लगीं। खबरों की मानें तो संदीप करिश्मा से शादी करना चाहते थे लेकिन करिश्मा ये शादी करना चाहती थी या नहीं इसके बारे में उनके पिता रणधीर कपूर ने खुलासा किया है।

Karisma Kapoor रचाएंगी दोबारा शादी

Karisma Kapoor-Sandeep Toshniwal
Karisma Kapoor-Sandeep Toshniwal

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की पहली शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई और उनका तलाक हो गया। इस रिश्ते से नाखुश एक्ट्रेस दोबारा घर नहीं बसाना चाहती। यह बयान एक्ट्रेस के पिता और बॉलीवुड एक्टर रणधीर कपूर ने दिया है। रणधीर कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि करिश्मा फिर से घर बसाने के मूड में नहीं हैं।

संजय से तलाक लेने के बाद उनका नाम संदीप तोषनीवाला के साथ जुड़ा। बता दें कि करिश्मा के तलाक लेने के बाद संजय ने भी अपनी पत्नी से तलाक ले लिया। माना जा रहा था कि दोनों शादी कर सकते हैं। लेकिन करिश्मा के पिता ने इन खबरों को खारिज कर दिया। रणधीर कपूर से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं हैं।

Faf du Plessis को RCB से मिले जख्म पर मरहम लगाएगी उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी, IPL 2025 में फिर से पुराने रंग में होगी एंट्री

बच्चों की अकेले परवरिश कर रही हैं Karisma Kapoor

Karisma Kapoor-Samiara-Kiaan
Karisma Kapoor-Samiara-Kiaan

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के पिता रणधीर कपूर ने आगे कहा कि मैं चाहता हूं कि वह शादी करें लेकिन वह नहीं करना चाहती। मैंने उनसे इस बारे में बात की लेकिन उन्होंने कहा कि वो फिर से घर नहीं बसाना चाहती। वो बस अपने दोनों बच्चों की अच्छी परवरिश करना चाहती हैं। अगर वह अपनी जिंदगी दोबारा शुरू करना चाहती है और उसके बच्चे इससे खुश हैं तो मैं हमेशा उनका सपोर्ट करूंगा।

वहीं संदीप के बारे में बात करते हुए इससे पहले एक इंटरव्यू में रणधीर ने कहा था कि मैं उसे बिल्कुल नहीं जानता। वो सिंगल वूमेन हैं। अगर वह किसी के साथ बाहर घूमने जाना चाहती हैं तो वह जा सकती हैं, इसमें गलत क्या है। संदीप करिश्मा का दोस्त हैं और वो बाहर जाते हैं तो ठीक हैं।

ये भी पढ़ें: सलमान खान नहीं, लॉरेंस बिश्नोई बना युवाओं का नया हीरो, ई-कॉमर्स ऐप पर बिक रही गैंगस्टर की टी-शर्ट