Will South'S Glamorous Queen Enter Bigg Boss 19?
Will South's glamorous queen enter Bigg Boss 19?

Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के प्रीमियर की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, शो के कंटेस्टेंट्स के नाम और लिस्ट को लेकर फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है. तमाम सितारों के बाद अब बिग बॉस 19 के लिए एक साउथ एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा है. तो इसी बीच आइए जानते हैं कि वो साउथ एक्ट्रेस कौन है जो बिग बॉस 19 में एंट्री करेंगी?

कौन है South की ग्लैमरस क्वीन?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MALVI MALHOTRA (@malvimalhotra)

इस साउथ एक्ट्रेस का नाम मालवी मल्होत्रा है, जो जल्द ही जेनमा नक्षत्रम में नज़र आएंगी। यह फिल्म तमिल सिनेमा में तो खूब धूम मचा रही है, लेकिन अब इसका हिंदी वर्जन रिलीज़ होने वाला है. बॉलीवुड लाइफ हिंदी को दिए इंटरव्यू में मालवी ने बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैं बिग बॉस में जा पाऊंगी. फिलहाल मैं कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हूं. इसके अलावा, शो का फ़ॉर्मेट मेरी पर्सनालिटी को सूट नहीं करता। हो सकता है कि मैं शो में परफ़ॉर्म न कर पाऊँ, अगर भविष्य में मुझे बिग बॉस का ऑफ़र मिलता है, तो मैं एक बार ज़रूर सोचूंगी.

Also Read…टीम इंडिया की ‘सुपरस्टार वेजिटेरियन ट्रायो’! ये 3 खिलाड़ी बिना मांस के बना रहे हैं मसल्स

काफी चुनौतीपूर्ण शूटिंग

इसके साथ ही अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए मालवी ने कहा, “यह एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है जिसकी शूटिंग काफी चुनौतीपूर्ण थी. हम रात में शूटिंग करते थे. ऐसे में मेरी पूरी दिनचर्या गड़बड़ा जाती थी. शूटिंग के दौरान मुझे कभी डर नहीं लगा।” फिल्म के एक सीन में कुछ ऐसा हुआ जिससे मैं भी डर गया. फिल्म में एक कुत्ते का भी रोल है जो लोगों को काफी पसंद आएगा. कहानी में आगे क्या होने वाला है, इसका अंदाज़ा आप थिएटर में बैठकर लगा पाएंगे.

साउथ इंडस्ट्री को लेकर इतनी बड़ी बात

South Actress Malvi Malhotra
South Actress Malvi Malhotra

इस दौरान मालवी मल्होत्रा ने बताया कि बॉलीवुड और साउथ में क्या अंतर है. मालवी मल्होत्रा ने कहा, “बॉलीवुड में नए लोगों के लिए काम पाना इतना आसान नहीं है. हालाँकि, साउथ इंडस्ट्री में ऐसा नहीं है. वहाँ आप किसी भी बड़े निर्देशक से आसानी से मिल सकते हैं.” यहाँ आपको आसानी से काम मिल सकता है. बॉलीवुड में तो आप किसी डायरेक्टर के ऑफिस जाने के बारे में सोच भी नहीं सकते। साउथ इंडस्ट्री में तो सब आपकी इज़्ज़त करते हैं। लोग आपकी और आपकी फिल्म की तारीफ़ करते हैं.

Also Read…3 साल से टीम इंडिया का ‘वाटर बॉय’ बनकर रह गया ये खिलाड़ी! डेब्यू के इंतजार में हो रहा खत्म हो रहा करियर

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...