Brahmastra 2: अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन- शिवा’ जब 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर छा गई. फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन द्वारा निभाए गए किरदारों को काफी सराहा गया और इसके दूसरे भाग को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गईं.
इस बीच, आइए आगे जानते हैं कि ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 (Brahmastra 2) की कहानी क्या है और यह कब रिलीज होगी?
दर्शकों के मन में बहुत सवाल

इस फिल्म को लेकर दर्शकों के मन में बहुत सवाल है, यह कि फिल्म का दूसरा भाग कब रिलीज होने वाला है और दूसरा सवाल यह है कि फिल्म में ‘देव’ का किरदार कौन सा अभिनेता निभाने वाला है? मीडिया से बात करते हुए अयान ने बताया कि ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट टू- देव’ अगले कुछ सालों में दर्शकों के लिए बड़े पर्दे पर रिलीज की जा सकती है.
उन्होंने आगे कहा, “हम इस पर काम कर रहे हैं और इसमें कुछ साल लग सकते हैं. यह दस साल से 100% बेहतर है। अगर हम दस साल और लेंगे, तो कोई भी ‘ब्रह्मास्त्र 2’ देखने नहीं आएगा। हम इसे उससे बहुत पहले तैयार करने वाले हैं.”
ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 स्टारकास्ट
‘ब्रह्मास्त्र’ के पहले भाग में अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और अमिताभ जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में थे, जबकि शाहरुख खान ने फिल्म में कैमियो किया था. खबरों की मानें तो ‘ब्रह्मास्त्र 2’ (Brahmastra 2) में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आ सकते हैं.
आपको बता दें कि फिल्म के पहले पार्ट में दीपिका पादुकोण की झलक देखने को मिली थी. फिल्म में दीपिका पादुकोण अभिनेता रणबीर कपूर की मां के किरदार में नजर आई थीं.
कब रिलीज होगी ये मूवी और स्टोरी
#Brahmastra Part 2 gearing up…..#RanbirKapoor #AyanMukherji pic.twitter.com/DABuRytwDA
— Vajra (@vajraTheAstra) November 26, 2024
वहीं, अगर फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो ‘ब्रह्मास्त्र 2’ 2026 की शुरुआत में रिलीज (Brahmastra 2) होगी। हालांकि, फिल्म किस तारीख को रिलीज होगी, इसका खुलासा नहीं हुआ है.’ब्रह्मास्त्र- भाग 2: अयान मुखर्जी ने बताया कि फिल्म का दूसरा भाग पहले भाग से बड़ा और भव्य होगा।
दूसरे भाग में दर्शकों को ‘ब्रह्मास्त्र’ से जुड़े उनके सभी सवालों और समस्याओं के जवाब मिलेंगे। उन्हें इसकी कहानी बहुत पसंद आएगी। अयान मुखर्जी ने कहा, “देव कौन है, इस सवाल का जवाब भी दूसरे भाग में मिलेगा। साथ ही कई नए किरदारों की भी एंट्री होगी।”
Also Read…ये 5 भारतीय क्रिकेटर मांस-मछली के हैं दीवाने, लंच ब्रेक में उड़ाते हैं चिकन और फिश