Kris Gethin: बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) अपनी एक्टिंग से ज्यादा फिटनेस पर ध्यान देते हैं। आज एक्टर की क्या एक्ट्रेस भी अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग हैं। बॉलीवुड में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan),जॉन अब्राहम (John Abraham), डिनो मोरिया (Dino Moria), टाइगर श्रॉफ़ (Tiger Shroff), मिलिंद सोमन (Milind Soman) जैसे कई सितारें हैं जो अपनी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहते हैं। बॉलीवुड (Bollywood) के इन फिट एक्टर को देख शाहरुख खान (Shah Rukh Khan),आमिर खान (Aamir Khan) और अजय देवगन (Ajay Devgan) ने भी अपनी फिटनेस से फैंस को चौंकाने का काम किया है।
बॉलीवुड स्टार की फिटनेस के पीछे क्या है राज
बॉलीवुड स्टार (Bollywood Star) ऋतिक रोशन, जॉन अब्राहम, टाइगर श्रॉफ़, विधुयत जामवाल जैसे एक्टर्स की फिटनेस को देखकर अक्सर मन में यही सवाल उठता है कि आख़िर इनकी फ़िटनेस के पीछे का क्या राज है और इन्हें किसने ट्रेन किया है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं भारत के सबसे महंगे सेलेब्रिटी जिम ट्रेनर के बारे में जो बॉलीवुड (Bollywood) के कई स्टार्स और क्रिकेटरों को ट्रेन कर चुका है।
Kris Gethin ने दी है बॉलीवुड स्टार्स को फिटनेस ट्रेनिंग
बता दें कि इस शख़्स का नाम क्रिस गेथिन (Kris Gethin) हैं। क्रिस मूल रूप से यूके के रहने वाले हैं और अब इंडिया में रहते हैं। वो आज के समय में भारत के सबसे महंगे सेलेब्रिटी जिम ट्रेनर के तौर पर जाने जाते हैं। क्रिस गेथिन अब तक ऋतिक रोशन, जॉन अब्राहम, रणवीर सिंह समेत कई बॉलीवुड (Bollywood) सितारों को फिटनेस ट्रेनिग दे चुके हैं। वहीं इंडिया में कई क्रिकेटर (Cricketrs)और बिज़नेसमैन (Businessman) भी क्रिस के क्लाइंट हैं।
इस वजह से बने जिम ट्रेनर
क्रिस गेथिन (Kris Gethin) के जिम ट्रेनर बनने की कहानी काफी प्रेरणादायक है। दरअसल, एक एक्सीडेंट के बाद डॉक्टरों ने क्रिस से कहा था कि उनकी बॉडी कभी रिकवर नहीं कर पाएगी और उन्हें अपंगता के साथ अपनी ज़िंदगी गुजारनी पड़ेगी। बस यहीं से क्रिस को अच्छी फ़िटनेस बनाने का जुनून सा सवार हो गया। क्रिस ने हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के कुछ महीनें बाद ही जिम जॉइन कर लिया। इसके बाद ऐसी बॉडी बनाई कि आज वो सबसे महंगे जिम ट्रेनर के तौर पर जाने जाते हैं।
इतनी फ़ीस करते हैं चार्ज
बता दें कि क्रिस गेथिन (Kris Gethin) बतौर जिम ट्रेनर बॉलीवड स्टार्स (Bollywood Stars) को ट्रेन करने के लिए लाखों की फ़ीस चार्ज करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिस क्लाइंट के हिसाब से मंथली 7 से 30 लाख रुपये की फ़ीस चार्ज करते हैं।