Years-Old-Secret-Revealed-Sonakshi-Sinha-Is-Not-Shatrughan-Sinhas-Daughter
Sonakshi Sinha who married Zaheer Iqbal is not Shatrughan Sinha's daughter

Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और ज़हीर इकबाल बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल्स में से एक हैं। यह कपल अपनी कमाल की केमिस्ट्री से हमेशा फैन्स का ध्यान खींचता है. सोनाक्षी सिन्हा ने अपने 7 साल पुराने रिश्ते को शादी का नाम दिया और मुस्लिम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी कर ली.

पंजीकृत विवाह के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बेटी सोनाक्षी का विवाह भी अपनी पत्नी पूनम सिन्हा से कर दिया। तो चलिए इसी बीच जानते हैं क्या सोनाक्षी सिन्हा नहीं हैं शत्रुधन सिन्हा की बेटी?

शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी नहीं हैं सोनाक्षी सिन्हा!

Sonakshi Sinha Is Not Shatrughan Sinha'S Daughter!
Sonakshi Sinha Is Not Shatrughan Sinha’S Daughter!

दरअसल, बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) का चेहरा 70 के दशक की स्टार रहीं अभिनेत्री रीना रॉय से काफी मिलता-जुलता है। उस दौर में शत्रुघ्न सिन्हा भी बड़े स्टार थे। इस वजह से कई अजीबोगरीब सवाल उठते रहे हैं। रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। एक समय में उनके अफेयर ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

बता दें, रीना रॉय ने साल 2000 में फिल्मों को अलविदा कह दिया था और वह लाइमलाइट से भी दूर हो गई थीं। लेकिन जब 2010 में सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्मों में कदम रखा तो रीना रॉय एक बार फिर चर्चा में आ गईं। कहा गया कि रीना रॉय और सोनाक्षी सिन्हा के चेहरे काफी मिलते-जुलते हैं। जिसके बाद खबरें आने लगीं कि सोनाक्षी रीना की बेटी हैं।

Also Read…अहमदाबाद प्लैन हादसे में असली वीर निकले ये 2 शख़्स, जिन्होंने आगे बैठ सबसे पहले मौत को लगाया गले

इन दोनों की लव स्टोरी

Reena Roy Relationship With Shatrughan Sinha
Reena Roy Relationship With Shatrughan Sinha

शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय के बीच प्रेम प्रसंग 1976 में फिल्म कालीचरण के सेट पर शुरू हुआ था। उनका रिश्ता सात साल तक चला और वे शादी के करीब पहुंच गए थे। लेकिन, हालात ऐसे बने कि शत्रुघ्न सिन्हा ने रीना को छोड़कर पूनम सिन्हा से शादी कर ली। हालांकि, शादी के बाद भी शत्रुघ्न और रीना के रिश्ते की अफवाहें बंद नहीं हुईं। ऐसे में कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) रीना रॉय की बेटी हैं।

शत्रुधन सिन्हा ने खुद खोला राज

आपको बता दें, एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी जिंदगी के इस पहलू पर खुलकर बात की थी। उन्होंने माना था कि वह एक ही समय में ‘दो नावों की सवारी’ कर रहे थे। उनका यह बयान काफी चर्चा में रहा क्योंकि आमतौर पर बॉलीवुड हस्तियां अपने निजी जीवन के ऐसे पहलुओं के बारे में खुलकर बात नहीं करती हैं।

उन्होंने कहा, “जब कोई व्यक्ति एक साथ दो रिश्तों में होता है, तो उसे मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत तकलीफ होती है। अपराधबोध हमेशा बना रहता है – जब वह अपनी प्रेमिका के साथ होता है, तो वह अपनी पत्नी के बारे में सोचता है, और जब वह अपनी पत्नी के साथ होता है, तो वह अपनी प्रेमिका के बारे में सोचता है।”

Also Read…डॉली चायवाला को Starbucks ने बनाया अपना ब्रांड एंबेसडर? सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद किया बड़ा ऐलान

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...