You-Will-Not-Be-Able-To-Watch-These-3-Movies-In-Delhi-Metro-If-Caught-Even-By-Mistake-You-Will-Have-To-Pay-A-Fine-Of-Lakhs

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो को यहां के लोगों की लाइफलाइन कहा जाता है। रोजाना इसमें लाखों लोग सफर करते हैं। ये ट्रांसपोर्ट के लिए एक बेहतर विक्ल्प नजर आता है। साल 2002 में शुरू हुई इस सेवा का 20 सालों में काफी डेवलपमेंट हुआ है। लेकिन जितना इसका विकास होता जा रहा है उतना ही इसमें सफर करने वाले लोगों का स्तर भी गिरता जा रहा है।

आपको आए दिन दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिलेंगे। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी तीन फिल्मों के बारे में जिन्हें आप मेट्रो में देखते हैं तो आपको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है।

1.After

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ऑफ्टर का जोकि एक अमेरिकी रोमांटिक ड्रामा है। इसमें एक युवा महिला की कहानी है जो कॉलेज के दौरान एक रहस्यमई छात्र के साथ रोमांस करना शुरू कर देती है। इस फिल्म के कई सीन्स में न्यूडिटी दिखाई गई है। फिल्म में की सीनों में दिखाए गए सेक्सुअल दृश्यों के कारण इसे काफी नेगेटिव रिव्यू भी मिले थे।

हालांकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन मिला था। युवाओं के बीच इसकी काफी पॉपुलैरिटी भी है। अगर आप भी इसे देखना चाहते हैं तो किसी भी पब्लिक प्लेस या फिर मेट्रो (Delhi Metro) में देखने की गलती ना करें। नहीं तो आपको काफी शर्मिंदगी उठानी पडेगी।

2.Unfaithful

साल 2002 में रिलीज हुई अनफेथफुल एक इरोटिक थ्रिलर फिल्म है। ये न्यूयॉर्क शहर के कपल की स्टोरी है। जिसमें एक महिला अपने पति के होते हुए एक दूसरे लड़के से ना केवल मिलती है बल्कि उसके साथ फिजिकल रिलेशन भी बना लेती है। इस फिल्म में काफी रोमांटिक सीन दिखाए गए हैं जो काफी न्यूडिटी से भरे पड़े हैं।

ये फिल्म अमेरिका में काफी हिट साबित हुई थी और ये देखने में काफी अच्छी फिल्म है। लेकिन आप इस फिल्म को मेट्रो (Delhi Metro) में देखने की गलती ना करें वरना आपके आसपास के लोग आपको कमेंट करने से बाज नहीं आएंगे।

3.Burning Betrayal

साल 2023 में रिलीज हुई बर्निंग बिट्रेयल एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म की शुरुआत की एक सेक्स सीन से होती है। जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पहला ही सीन ऐसा है तो मूवी कैसी होगी। दरअसल इस फिल्म में एक लड़की की कहानी है जिसे उसका बॉयफ्रेंड धोखा दे रहा होता है और जब लड़की को धोखे का पता चलता है तो वह अपनी लाइफ में आगे बढ़ने का फैसला लेती है।

फिल्म में आगे क्या होता है इसके लिए आपको ये फिल्म देखनी पडे़गी। लेकिन हां अगर आप इसे देखें तो अकेले ही देखें मेट्रो में नहीं। अगर आप इसे मेट्रो (Delhi Metro में देखते हैं तो अगल-बगल बैठे लोग इस कद्र घूरने की आपको अपनी नजरें ही झुकानी पड़ेगी।

ये भी पढ़ें: इतिहास का सबसे महंगा तलाक, पति को चुकाने पड़े थे 38 बिलियन डॉलर, पत्नी की हो गई थी बल्ले-बल्ले

3 उन्मुक्त चंद और हो गए पैदा, भारत देश से रातोंरात हुए अमेरिका रवाना, वहीं से कर लिया इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू