Armaan Malik: बिग बॉस ओटीटी 3 दर्शकों को भरपूर एंटरटेन कर रहा है। हाल ही में घर का पहला नॉमिनेशन हुआ था जिसमें बॉक्सर नीरज गोयत घर से बेघर हो गए थे। वहीं अब बिग बॉस में अपनी दो पत्नियों के साथ आए अरमान मलिक (Armaan Malik) भी खूब चर्चा में बने हुए है। इस बात के लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। वहीं अब ये तिकड़ी टूटती नजर आ रही है। लेटेस्ट खबरों की माने तो अरमान मलिक की पत्नी बिग बॉस के घर से बेघर हो चुकी हैं। अरमान मलिक अब अपनी एक पत्नी के साथ ही बिग बॉस के घर में नजर आएंगे।
Armaan Malik की पत्नी हुई बिग बॉस से बेघर
View this post on Instagram
बिग बॉस ओटीटी 3 में अपनी दो पत्नियों के साथ नजर आने वाले अरमान मलिक (Armaan Malik) की पत्नी घर से बेघर हो गई हैं। ब्रेकिंग न्यूज सोर्सेज की मानें तो पायल मलिक बिग बॉस ओटीटी 3 के घर से एविक्ट हो गई हैं। कंफर्म खबर है। वो अच्छा खेल रही थी, लेकिन जिसको सबसे कम वोट मिलेंगे उसे जाना ही होगा। इस पोस्ट के बाद लोगों ने इस पर रिएक्ट करना शुरु कर दिया है। यूजर्स का कहना है कि यह मेकर्स की चाल है। अगर वे घर से निकल जाती हैं तो जल्द ही उन्हें बतौर वाइल्ड कार्ड बुलाया भी जाएगा। हालांकि इस बारे में मेकर्स ने अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।
यूजर्स ने किया रिएक्ट
अरमान मलिक (Armaan Malik) की पत्नी के बाहर होने की खबर पर अब यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, लव एविक्ट होना चाहिए था, तो एक अन्य ने लिखा है, मुझे लग रहा है वो वाइल्ड कार्ड बनकर वापस आएगी। एक और ने लिखा – इसका नसीब ही खराब है। कृतिका हमेशा इसके आगे निकल जाती है। एक अन्य ने लिखा – अनफेयर एविक्शन। इस तरह के कमेंट यूजर्स कर रहे हैं।
T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इरफान पठान का रो-रो कर हुआ बुरा हाल, बोले – “ये मैं मरते दम तक नहीं…”
क्या Armaan Malik के लिए आसान होगा सफर
अरमान मलिक (Armaan Malik) की पत्नी पायल के फॉलोअर्स के लिए यह बैड न्यूज हो सकती है तो वहीं दूसरी तरफ अब अरमान दो बीवियों के चक्कर में फंसते नजर नहीं आएंगे। उनके लिए गेम में आगे बढ़ना आसान हो जाएगा। बता दें कि नॉमिनेशन की प्रक्रिया में बिग बॉस ओटीटी के 15 खिलाड़ियों ने पेड़ के पीछे जाकर किन्ही 2 खिलाड़ियों का नाम दिया था, जिन्हे वो शो से एलिमिनेट करना चाहते हैं। इस प्रक्रिया में सबसे ज्यादा वोट अरमान मलिक, पायल मलिक, साई केतन राव, सना सुल्तान, लव कटारिया, शिवानी कुमारी और दीपक चौरसिया के खिलाफ आए।
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन नहीं, ये एक्टर था जया बच्चन का पहला प्यार, सरेआम किया था प्यार का इजहार