Yuzvendra-Chahal-Cheated-Dhankshi-Verma-Celebrated-Christmas-With-This-Girl

Yuzvendra Chahal: इंडियन क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही दोनों तलाक ले सकते हैं। ये खबरें तब सामने आईं जब दोनों ने एक-दूसर को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया और यजुवेंद्र चहल ने अपने इंस्टा से धनश्री संग सारी तस्वीरें डिलीट कर दी। इसके बाद चहल इंस्टा पर लगातार स्टोरी शेयर करते हुए नजर आए। वहीं धनश्री ने भी ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया। इस बीच यजुवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को एक मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा गया है। चलिए आपको बताते हैं कौन है वो मिस्ट्री गर्ल जो यजुवेंद्र चहल के साथ नजर आ रही हैं।

Yuzvendra Chahal के साथ नजर आई मिस्ट्री गर्ल

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

धनश्री वर्मा संग तलाक की खबरों के बीच क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। जिसमें वो एक लड़की के साथ नजर आए थे। इस लड़की के बारे में हर कोई जानना चाहता था। अब इस लड़की के बारे में पता चल चुका है कि जो लड़की चहल के साथ नजर आ रही हैं आखिर वो कौन है। नेटिजन्स के अनुसार उनका नाम R.J Mahvash है। इस लड़की के साथ ही चहल की क्रिसमस की तस्वीरें वायरल हुई हैं। जिसमें दोनों एक-दूसरे के साथ नजर आ रहे हैं। इसके बाद ही दोनों का नाम साथ जुड़ने लगा। लेकिन अभी तक दोनों में किसी ने इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है।

लोगों ने पकड़ी Yuzvendra Chahal की चोरी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahvash (@rj.mahvash) 

इस तस्वीर को देखने के बाद यूजर्स यजुवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ये तो आरजे महविश है। दूसरे ने लिखा – ये आरजे महविश है और ये दोनों जुहू के एक होटल में हैं। कुछ भी कहें लेकिन लोगों की नजरों से चहल खुद को बचा नहीं पाए हैं। वहीं क्रिसमस के मौके पर आरजे महविश ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो चहल और कई और लड़कों के साथ लंच करती नजर आ रही हैं।

सोफे पर ये लड़के एक तरफ बैठे नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ युजी और महविश बैठी हुई हैं। फिलहाल अब इनके बीच क्या माजरा है इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन इनके बीच काफी करीबी दोस्ती है इसका अंदाज इनकी एक और शेयर की गई तस्वीर से लगाया जा सकता है।

कौन है Yuzvendra Chahal की मिस्ट्री गर्ल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahvash (@rj.mahvash) 

यजुवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ नजर आने वाली महावश अमू एक हिंदी आरजे हैं। जिनका नाम 1996 में उत्तर प्रदेश में हुआ था। वह सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं, जो यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियोज शेयर करती रहती हैं। वे मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं। R.J Mahvash एक कंटेंट क्रिएटर हैं, रेडियो जॉकी, लेखिका और होस्ट हैं। 26 साल की महावश अपने काम के लिए कई अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं। इसके अलावा वह लिजेंड्स क्रिकेट लीग के दौरान एक प्रैक वीडियो ब्रेट ली, सुरेश रैना और क्रिस गेल जैसे फेमस क्रिकेटर्स के साथ बना चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: पहली बार ऐश्वर्या राय को देखकर अपना दिल हार बैठे थे संजय दत्त, लेकिन बहनों ने दूर रहने की दी थी सख्त हिदायत

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में फ्लॉप प्रदर्शन के बाद विराट कोहली ने उठाया बड़ा कदम, टीम से अलग होने का किया फैसला