Zaid-Hadid-Made-Serious-Allegations-Against-His-Ex-Girlfriend
zaid-hadid-made-serious-allegations-against-his-ex-girlfriend

Zaid Hadid: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) से बाहर हुई खानजादी (Khanzaadi) उर्फ फिरोज खान लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। शो के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वह बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) प्रतियोगी जै़द हदीद (Zaid Hadid) के साथ रिलेशनशिप में हैं। यह बात सुनकर न सिर्फ घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स बल्कि दर्शक भी हैरान रह गए। खानजादी ने शो में अपने संघर्षों और बीमारियों के बारे में भी बात की। इसके लिए उन्हें खूब ट्रोल किया गया था। अब जैद ने एक चौंकाने वाला नोट लिखा है और खानजादी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Zaid Hadid ने लगाए खानजादी पर आरोप

Jad Hadid Post-

बता दें कि एक लंबे नोट में जै़द हदीद (Zaid Hadid) ने लिखा, यह झूठ, ड्रग्स, वेश्यावृत्ति और शराब को छोड़ने और महसूस करने का समय है कि आपने तब क्या कहा था जब आपके 2000 फॉलोअर्स थे। यह मत भूलो कि आपको किसने बनाया है और आप कहां से आए हैं? आपका बायोपॉलर पर्सनेलिटी बहुत बदसूरत और अश्लील है, इसलिए इसका इससे कोई लेना-देना नहीं है। जैद ने आगे लिखा, “आप इस व्यवहार के लिए सराहना पाना चाहते हैं? भुगतान कौन करेगा? आपको अभी भी भुगतान वाली नौकरी नहीं मिल सकती क्योंकि आप खुद को नहीं बदल सकते। अपने नए फॉलोअर्स के साथ वास्तविक रहें और देखें कि वे कितने समय तक टिकते हैं। तुम साथ हो।”

सलमान खान का किया अपमान

जै़द हदीद ने एक्स गर्लफ्रेंड पर लगाए गंभीर आरोप, सलमान खान को लेकर कहा, भूलो मत कि तुम्हें...

ज़ैद हदीद (Zaid Hadid) ने यह भी लिखा कि ख़ानज़ादी (Khanzaadi) ने मंच का सम्मान नहीं किया। उन्होंने निर्माताओं और मेजबानी करने वाले लोगों का अपमान किया।’ उन्होंने लिखा, “खानजादी ने यह कहकर सलमान खान का अपमान करने का साहस किया कि वह असली खान नहीं हैं और वह उनके बारे में अनुचित टिप्पणियां कर रही थीं।”जेद हदीद ने ये भी लिखा, “वह चाहती हैं कि फूल, मीडिया, लाल कालीन और मर्सिडीज उन्हें हर जगह ले जाएं, फिर भी मेजबानों और निर्माताओं के प्रति उनके खराब रवैये के कारण उन्हें कभी भी शो में कोई काम नहीं दिया गया।”

Zaid Hadid-Khanzaadi
Zaid Hadid-Khanzaadi

बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) के बाद जै़द हदीद (Zaid Hadid) को खानज़ादी के साथ देखा गया था, जिसमें उन्होंने मीडिया के सामने पार्टनकर बनकर पोज दिया था। वहीं खानज़ादी ने उनकी तत्कालीन आकांक्षा पुरी (Akansha Puri) को भी चेतावनी दी, जिसे उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 2 के दौरान किस किया था। बिग बॉस 17 में आने से पहले खानज़ादी ने जै़द हदीद के साथ गंभीर रिश्ते में होने से इंकार किया था। हालांकि जै़द के इन आरोपों पर खानज़ादी की प्रतिक्रिया आना अभी बाकी है।

ये भी पढ़ें: IPL 2024 ऑक्शन में जिसे किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं दिया भाव, उसी खिलाड़ी ने BBL में मचाया धमाल, सिर्फ 12 चौके में कूटे 79 रन

अफगानिस्तान को हल्के में लेकर हुआ भारत की C टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने कप्तान, उमरान और वेंकटेश की वापसी