Zarine Khan: फेमस इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान और एक्टर ज़ायद खान की मां ज़रीन खान (Zarine Khan) का बीते दिन 81 साल की उम्र में निधन हो गया है फिर। उनके निधन के बाद पूरे फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। इन सब के बीच ज़रीन खान का अंतिम संस्कार चर्चा में आ गया है। आपको बता दें, ज़रीन खान का अंतिम संस्कार हिंदू रीति- रिवाजों के अनुसार किया गया है, जबकि वह एक मुस्लिम खानदान की बहू थी। तो आइए जानते है इसके पीछे की वजह क्या थी।
Zarine Khan हिंदू रीति- रिवाज से अंतिम संस्कार

ज़रीन खान (Zarine Khan) का जन्म पारसी परिवार में हुआ था। वह खुद एक मॉडल और इंटीरियर डिजाइनर रही है। बाद में उन्होंने संजय खान से शादी रचाई, जो मुस्लिम है। इसके बावजूद उनका अंतिम संस्कार हिंदू रीति- रिवाजों से किया गया। आपको बता दें, ज़रीन खान ने शादी के बाद भी अपना धर्म नहीं बदला। निधन से पहले उनकी अंतिम इच्छा थी कि उनका अंतिम संस्कार हिंदू रीति- रिवाजों से किया जाए।
यही वजह है कि बेटे ज़ायद खान ने जनेऊ पहनकर मां को मुखाग्नि दी। ज़रीन के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है, और परिवार ने उन्हें पूरे सम्मान के साथ अंतिम विधाई दी है।
यह भी पढ़ें: सीजन 1 से लेकर बिग बॉस 18 तक, कौन-कौन रहा विनर, एक क्लिक में देखें पूरी लिस्ट
अंतिम विदाई देने पहुंचे बॉलीवुड सितारे
आपको बता दें, ज़रीन खान (Zarine Khan) को अंतिम विधाई देने टेलीविजन और बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचने थे। वहीं एक्स वाइफ सुजैन खान का दुख बांटने बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन भी अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ पहुंचे थे। ज़रीन खान को अंतिम विदाई देने बॉलीवुड के कई सितारे मौजूद रहे, ऋतिक रोशन के अलावा बॉबी देओल, शबाना आजमी, जया बच्चन, पूनम ढिल्लों, जैकी श्रॉफ, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, अली गोनी और जैस्मिन भसीन समेत कई बड़े सितारे जरीन खान को श्रद्धांजलि देने श्मशान घाट पहुंचे।
सुजैन खान ने मां की अर्थी को दिया कंधा
आपको बता दें, संजय खान और ज़रीन कतरक (Zarine Khan) के चार बच्चे है, ज़ायद खान, सिमोना खान, फराह अली खान और सुजैन खान। सुजैन ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ है। मां के अंतिम संस्कार के दौरान सुजैन बेहद भावुक दिखी और अपने दोनों बेटों के साथ मां की अर्थी को कंधा देकर विदाई दी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Finale: बिग बॉस 19 की फाइनल डेट हुई कन्फर्म! जानिए किस कंटेस्टेंट के सिर सजेगा विनर का ताज
