Zeenat Aman : हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान (Zeenat Aman) अपनी बेबाक और बोल्ड अंदाज के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर भी अपनी लाइफ से जुड़ी किस्से बयां करती हैं. उनकी देव आनंद संग की मशहूर फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ 1971 में रिलीज हुई थी जिसका गाना ‘दम मारो दम’ आज भी लोगों को झूमने पर मजबूर कर देता है. अब इससे जुड़ी एक मजेदार किस्सा एक्ट्रेस ने साझा किया है. जीनत अमान ने अपनी इस फिल्म पर अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि ‘दम मारो दम’ गाने के दौरान असल में उन्होंने नशा किया था.
Zeenat Aman ने फिल्म में पी थी कई चिलम
गाने के दौरान वह नशे में धुत्त होकर नाचती हुई चिलम के कश ले रही थी. एक्ट्रेस (Zeenat Aman) ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हम काठमांडू में हरे रामा हरे कृष्णा की शूटिंग कर रहे थे और दम मारो दम गाने के लिए देव आनंद साहब व्हीज़ से हिप्पीज़ का एक ग्रुप जमा कर रहे थे. वे हिप्पीज़ फिल्म में काफी काम कर रहे थे.’ खुश थे उन्हें नेपाल में ना केवल अपनी चिलम में हसीस पैक करने को मिल था, बल्कि उन्हें फ्री में खाना भी मिल रहा था और फिल्म के लिए पैसे भी मिल रहे थे.
दम मारो दम गाने की शूटिंग में किया था ये काम
उन्होंने (Zeenat Aman) आगे बताया, ‘देव साहब इस सीन को असल और प्रॉफेक्शन के साथ चाहते थे. फिल्म में मेरा किरदार जेनिस का था जिसे नशे में दिखाया गया था. इसे पाने का आसान तरीका मेरे लिए था कि जो हिप्पीज मुझे ऑफर कर रहे थे, मैं उनका इस्तमाल करती रहूँ. इसके बाद मैं एक चिलम के कश लगाने लगी.’ जीनत (Zeenat Aman) ने आगे बताया कि शूटिंग के फाइनल तक वह पूरी तरह से नशे में धुत्त हो गई थीं. वह अपने होटल पहुंचने की स्थिति में नहीं थीं.
सोशल मीडिया पर जीनत ने साझा किया किस्सा
View this post on Instagram
टीम के सदस्यों ने उन्हें एक खूबसूरत जगह ले गए, जहां हिमालय की वादियां और साफ हवा थी. लेकिन जब उनकी मां को इस बारे में पता चला तो वह गुस्से में आ गईं और उन्होंने (Zeenat Aman) अपनी बेटी को ‘ड्रग्स लेने की इजाज़त पर’ क्रू को लताड़ा था. जीनत ने बताया, ‘देव आनंद इस सीन को पूरी तरह से रियल बनाना चाहते थे. खैर, मैं क्या कह सकती हूं, ये 70 का दशक था, और मैं एक फूल जैसी बच्ची थी.’ एक्ट्रेस जीनत (Zeenat Aman) बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रही हैं. और अब वह कम ही फिल्मों में आती हैं.
कौन है हिप्पी लोग जो फिल्म में लाए गए?
बता दें अमेरिका में 60 और 70 के दशक में हिप्पी कल्चर काफी अधिक था. ये लोग अलग-अलग समाज से दूर रहने वाले लोगों को पसंद करते थे. हिप्पी कल्चर को फॉलो करने वाले इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं किया गया. कई जगहों पर हिप्पी कल्चर को फॉलो करने वाले ग्रुप में रहते थे. ये लोग खुद को नेचर के काफी करीब होने का दावा करते थे. हालाँकि, आज भी अलग-अलग देशों में कुछ बड़े पैमाने पर हिप्पी कलचर को फॉलो करने वाले लोग मौजूद हैं. समय-समय पर ये लोग अपना इवेंट भी करते रहते हैं. जिसमें कुछ बाहरी लोगों को भी एक साथ रहने का मौका मिलता है.
यह भी पढ़ें : आलिया भट्ट के साथ हुआ बड़ा हादसा, 6 घंटे तक नहीं कर पाई पेशाब, एक्ट्रेस का दर्द से हुआ बुरा हाल