हिडेन कैमरे में हुआ रिकॉर्ड, देखिये रात में क्या करते हैं जानवर

कहते हैं दोस्ती बड़ी ही अनमोल होती है। जी हाँ, यह चीज़ सिर्फ इंसानो के लिए नहीं बल्कि जानवरों के लिए भी दोस्ती अनमोल है। एक ऐसी भी हरकत होती है ना , जिसमें दोस्त छुपकर दूसरे दोस्त को डरा ही देता है और फिर होती है उसकी हार्ट बीट बहुत तेज हो जाती है। वही हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमे ऐसी ही हरकतें तेंदुए भी करते नजर आ रहे हैं। सुनकर हैरान न हो आप। लेकिन यह सच है कि इस वीडियो में रात को तेंदुआ पानी पी रहा होता है। और पीछे से दूसरा तेंदुआ आता है और जो करता है वो सच्ची में दोस्तों वाली हरकत ही लग रही है।

आईएफएस ऑफिसर ने शेयर किया वीडियो

हिडेन कैमरे में हुआ रिकॉर्ड, देखिये रात में क्या करते हैं जानवर

हाल ही में वीडियो को आईएफएस ऑफिसर परवीन कासवान ने शेयर किया है उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, रात को जंगल में ये काम करते हैं ये। न्यूज लिखे जाने तक इस वीडियो को 11 हजार व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक तेंदुआ पानी पी रहा है। पीछे से दूसरा तेंदुआ आता है। उसकी हरकत से पानी पी रहा तेंदुआ डर जाता है और वो कूदता है। वो काफी ऊंचा जंप मारता है और फिर दोनों भाग जाते हैं।

अन्य यूजर्स को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। यही नहीं उन्होंने यह तक भी पूछा कि पीछे जो बाद में लाइट जलती है क्या वो भी कैमरा ट्रैप की है। फिलहाल कई यूजर्स ने यह भी कहा कि इंसान जानवरों की स्पेस को खाली छोड़ते ही नहीं। कैमरा लगाकर शॉट लेना भी इंसानी दखल ही है।

 

"