दिल्ली में सपना चौधरी के पीछे पड़ गया था एक लड़का, पकड़ लिया था सबके सामने हाथ

हरियाणा की शान और देसी क्वीन जैसे नामों से पुकारे जाने वालीं हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. मेहनत करके आज उन्होंने वो मुकाम हासिल कर लिया है, जो हर किसी के लिए मिसाल है. सपना के जीवन में एक वक्त ऐसा था, जब उन्होंने मजबूरी में आकर इस पेशे को चुना और अपने परिवार की बुरे दिनों में मदद की. पिता का साया सिर के उठने के बाद सपना ने दिन रात मेहनत की और अपने नाम के ढंका ऐसा बजवाया कि आज बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी उनके गानों पर झूम उठते हैं.

सपना चौधरी ने अपने दर्द को बयां किया

दिल्ली में सपना चौधरी के पीछे पड़ गया था एक लड़का, पकड़ लिया था सबके सामने हाथ

हरियाणवी, हिंदी और अंग्रेजी में बात करने वालीं सपना चौधरी  आर्थिक हालात ठीक न होने के कारण 12वीं तक भी नहीं पढ़ सकीं. एक इंटरव्यू में सपना चौधरी ने अपने दर्द को बयां किया था. उन्होंने बताया था कि साल 2008 में पिता का साया सिर से उठ जाने के बाद उनके घर आर्थिक हालात खराब होने लगे और इसलिए उन्होंने मां की ढाल बनने का फैसला कर लिया.

आर्थिक हालात विपरीत होने के चलते वह रात भर करती थी शो

दिल्ली में सपना चौधरी के पीछे पड़ गया था एक लड़का, पकड़ लिया था सबके सामने हाथ

सपना चौधरी ने बताया था कि आर्थिक हालात विपरीत होने के चलते वह रात भर शो करती और सुबह उठकर स्कूल जाया करती थीं. रात में नींद पूरी नहीं होने की वजह से वह सुबह स्कूल जाकर पढ़ने की बजाय कई बार वहां सो जाती थीं. सपना चौधरी के मुताबिक, स्कूल के मामले में उनकी मां इतनी सख्त थीं कि सुबह 6 बजे भी शो से लौटने पर स्कूल जाने को कहती थीं. उन्होंने बताया कि मैंने सिर्फ 7वीं क्लास तक ही नियमित पढ़ाई की थी, लेकिन उसके बाद नियमित जाना नहीं हो सका.

 शराबी टॉफियां खाकर मेरे ऊपर फेंक रहा था सपना

दिल्ली में सपना चौधरी के पीछे पड़ गया था एक लड़का, पकड़ लिया था सबके सामने हाथ

एक किस्से का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि हरियाणा के जींद से एक शो करके लौटते वक्त उनका पाला एक शराबी से पड़ गया था. उन्होंने बताया कि एक बार मैं अपनी मां के साथ जींद से शो करके आ रही थी. बस मैं बैठे तो बस पूरी तरह खाली थी, मैं थक गई थी तो एक सीट पर सो गई. लेकिन बस में पीछे एक शराबी बैठा था, जो टॉफियां खाकर मेरे ऊपर फेंक रहा था.

उन्होंने बताया कि वह काफी देर तक ये करता रहा, जिसकी वजह से मैं उठकर बैठ गई. उन्होंने बताया लेकिन मैं ये बात अपनी मां से कहने की हिम्मत नहीं जुटा पाई. क्योंकि वह इससे विचलित हो जातीं और कहतीं कि यह काम छोड़ दो.

एक लड़के ने अचानक पकड़ लिया था हाथ

दिल्ली में सपना चौधरी के पीछे पड़ गया था एक लड़का, पकड़ लिया था सबके सामने हाथ

इसके अलावा, सपना चौधरी ने एक और किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि वो अपनी मम्मी के साथ किसी रिश्तेदारी में दिल्ली आई थी। वहां एक लड़के ने अचानक उनका हाथ पकड़ लिया। वो घबराकर वहां से भाग गई।