Homemade Ge

नई दिल्ली, Homemade Rose water-aloe vera gel: बेदाग और खूबसूरत स्किन पाना हर महिला का सपना होता है, इसके लिए वह घरेलू नुस्खे से लेकर महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स तक का इस्तेमाल करती हैं, जिसके चलते कई बार उन्हें एलर्जी जैसी समस्या का भी सामना करना पड़ जाता है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर बेहद ही आसान सा घरेलू उपाय जिसका इस्तेमाल कर आप खूबसूरत, बेदाग और ग्लोइंग त्वचा पा सकती हैं।

Beauty

 

गर्मी से होने वाली त्वचा संबंधी परेशानियां

गर्मी का मौसम आ चुका है और इसकी के साथ त्वचा संबंधी परेशानियों का भी दौर शुरु हो गया है। आपको बता दें कि, गर्मी के मौसम में हमारी त्वचा चुभती धूप, धूल और पसीने की मार झेलती है। जिससे हमारी स्किन की असली रंगत खो जाती है। साथ ही कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स भी हो जाती है। ऐसी स्थिति में स्किन में ग्लो लाने वाले नेचुरल प्रोडक्ट का इस्तेमाल फायदे का सौदा साबित होते है। इनसे स्किन पर किसी तरह का कोई रिएक्शन होने की संभावना भी कम रहती है।

Beauty

ये होम मेड जेल सनबर्न से दिलाएगा राहत

तो चलिए बताते है यह जेल आप आसानी से घर पर ही खुद से कैसे बना सकते है और इसके लिए आपको किन किन चीजों की जरूरत होगी, लेकिन उसके पहले जान लेते हैं कि इनमें क्या गुण पाए जाते है जो हमारी त्वचा को परेशानियों से बचाने का काम करते हैं। इन चीजों का नाम है गुलाब जल और एलोवेरा (Rose water-aloe vera gel)। बता दें कि, गुलाब जल सूरज की हानिकारक किरणों से हमारी स्किन का बचाव करने में सहायक है। इसके अलावा, एलोवेरा में मौजूद हीलिंग और सूदिंग गुण भी सनबर्न से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं।

Rose Aloe Vera

Rose water-aloe vera gel के ये है फायदे

मालूम हो कि, एलोवेरा और गुलाबजल कील-मुंहासों, दाग-धब्बों को हटाने, स्किन को मॉइश्चराइज करने, स्किन को साफ और तरोताजा रखने, डार्क सर्कल्स एवं झूर्रियों मिटाने और स्किन के पीएच बैलेंस को बनाए रखने में भी ये ताजे गुलाब और एलोवेरा से बना जेल किसी वरदान से कम नहीं है। तो चलिए जानते हैं इसको बनाने का आसान तरीका जो इस प्रकार है।

Beauty

सामग्री

ताजे गुलाब की पंखुड़ियां
गुलाब जल
एलोवेरा जैल
विटामिन ई का तेल या बादाम का तेल

Rose water-aloe vera gel बनाने की विधी

सबसे पहले आप इन सभी चीजों को इकट्ठा कर लें। उसके बाद गुलाब की ताजी पंखुडिया लें इन्हें अच्छे से धोकर थोड़ा सा गुलाबजल मिलाकर इन्हें अच्छे से पीस लीजिए। फिर इसको अच्छे से छानकर इसका पानी अलग निकाल लें। इसमें एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल और एक छोटा चम्मच बादाम तेल या विटामिन ई का तेल मिलाए और इसे अच्छे से हिलाए। फिर धीरे-धीरे गुलाब की पंखुडियों का रस मिलाए, इसमें कम से कम इतना रस मिलाए कि ये तरल रूप में आ जाए। इस पेस्ट को रात को सोने से पहले चेहरा धोकर मसाज करते हुए लगाए। कुछ दिन इस्तेमाल करने के बाद ही आप अपनी स्किन में नई चमक देखेंगे।

Rose Aloe Vera

ऐसे रखें सुरक्षित

इस पेस्ट को आप एक हफ्ते यानी 7 दिन तक स्टोर करके रख सकती हैं। इसे आप एक छोटे कांच के जार में भरकर फ्रिज में रख दें। अगर आप इसे बाहर रखते हैं तो बाहर की गर्मी के कारण यह पेस्ट खराब हो सकता है।

Rose Aloe Vera

दिखेगा ये बदलाव

*त्वचा का कसाव।
* एक शांत और सुखदायक एहसास जो पूरे दिन रहता है।
* सन बर्न या किसी अन्य प्रकार की गैर-खतरनाक त्वचा की चोट / स्थिति का तुरंत उपचार।
* पहले की तुलना में कम मुंहासे।
* ब्‍लड फ्लो में सुधार जिससे चेहरा स्‍वस्‍थ और जवां दिखने लगता है।
* कम पिंपल्स, रैशेज और ऐसी ही अन्य त्वचा संबंधी समस्याएं।