Ipl 2022 Auction

IPL 2022 Schedule : आईपीएल का रोमांच दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता है. आईपीएल के 14वें सीजन को समाप्त हुए अभी कुछ ही समय हुआ है कि अगले साल होने वाले आईपीएल 2022 का पूरा शेड्यूल लगभग तय हो गया है. जानकारी के अनुसार बीसीसीआई अगले साल 2 अप्रैल से आईपीएल 2022 को शुरू कराने पर विचार कर रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार आईपीएल भारत में ही खेला जाएगा. इससे पहले दो बार कोरोना वायरस के कारण मैच को दुबई में कराना पड़ा था.

2 महीने का लग सकता है समय

Ipl 2022 Schedule : 2 अप्रैल से शुरू होगा आईपीएल का 15वां सीजन, इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला
इस बार 15वें सीजन में आईपीएल का रोमांच और बढ़ने वाला है. क्योंकी इस बार आईपीएल 2022 में 8 की जगह 10 टीमें खेलती नजर आएंगी. अहमदाबाद और लखनऊ फ्रेंचाइजी के शामिल होने से अब आईपीएल में 60 की बजाय कुल 74 मैच खेले जाएंगे. इनके शामिल होने से टूर्नामेंट और लंबा खिचेगा और दर्शकों को ज्यादा मैच देखने को मिलेंगे. टूर्नामेंट को खत्म होने में इस बार पूरे 2 महीने का समय लग सकता है.

चेन्नई खेलेगी उद्घाटन मुकाबला

Ipl 2022 Schedule : 2 अप्रैल से शुरू होगा आईपीएल का 15वां सीजन, इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला
बता दें कि पिछले बार की चैपिंयन टीम होने के नाते इस बार चेन्नई सुपर किंग्स को पहला मुकाबला खेलने को मौका मिलेगा. हालांकि चेन्नई के अपोजिट कौन सी टीम मैच खेलेगी यह अभि तय नहीं हुआ है. वैसे चेन्नई के अपोजिट डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता या फिर पांच बार की चैंपियन मुंबई उद्घाटन मैच खेल सकती है. यदि पिछले सभी आईपीएल के पहले मुकाबले पर नजर डाले तो ज्यादातर आईपीएल का पहला मुकाबला मुंबई और चेन्नई के बीच ही खेला गया है.

टीमों में हो सकता है बड़ा बदलाव

Ipl 2022 Schedule : 2 अप्रैल से शुरू होगा आईपीएल का 15वां सीजन, इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला
बता दें कि आईपीएल के 15वें सीजन से पहले इस बार मेगा ऑक्शन होना है. ऐसे में आईपीएल की लगभग सभी टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकता है. क्योकी तय नियम के अनुसार सभी फ्रेंचाइजी अपने 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है. जिसमें 2 भारतीय 2 विदेशी या फिर 3 भारतीय 1 विदेशी खिलाड़ी हो सकता है. सभी टीमों को 30 नंवबर तक अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल को सौंपनी होगी. जानकारी के अनुसार साल के अंत महीने दिसंबर के दूसरे सप्ताह में आईपीएल का मेगा ऑक्शन हो सकता है.