Use your ← → (arrow) keys to browse
ये हैं 5 ऐसे cricketr जिनका नाम स्कैंडल में आया, इस लिस्ट में है पाकिस्तानी दिग्गज का नाम भी ∼
क्रिकेट (cricketr) को वैसे तो शरीफों का खेल कहा जाता है। लेकिन समय-समय पर इस क्रिकेट जगत में कई बैड-बॉय्ज हुए। जिनकी वजह से इस खेल को शर्मिंदा तक होना पड़ा। इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे ही 5 सितारों पर नजर डालेंगे। इन सभी को ऐसे आरोपों से कई बार फजीहत का सामना करना पड़ा। सिर्फ यही नहीं इनमें से कुछ के तो सेक्स टेप तक लीक हो चुके हैं।
1. शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान के इस पूर्व विस्फोटक ऑलराउंडर (cricketr) को अपने शुरुआती करियर में कराँची के एक होटल में पकड़ा गया था। इनके साथ उस कमरे में 2 दोस्त भी थे। जिनके नाम उतीक उज़ जमान एवं हसन रज़ा थे एवं कमरे में कुछ लड़कियां भी थीं। आरोपियों का कहना था कि ये लड़कियां ऑटोग्राफ के लिए कमरे में आई थीं। बाद में अफरीदी को सन 2000 में हुए आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी से बैन कर दिया गया था।
Use your ← → (arrow) keys to browse