भारत के खिलाफ उतरने से पहले ही डरा ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, गावस्कर ट्रॉफी से पहले ही लिया संन्यास

भारत के खिलाफ उतरने से पहले ही डरे Aaron Finch, गावस्कर ट्रॉफी से पहले ही लिया संन्यास∼

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) की शुरुआत 9 फरवरी से होने जा रही है। लेकिन, उससे ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज एरोन फिंच (Aaron Finch) अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया है। दरअसल फिंच ने टी20 फॉर्मेट से से संन्यास का ऐलान कर दिया है, वहीं इससे पहले वे ओडीआई और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं।

2024 का विश्व कप नहीं खेल पाऊँगा

भारत के खिलाफ उतरने से पहले ही डरा ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, गावस्कर ट्रॉफी से पहले ही लिया संन्यास

आपको बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने अपने इस संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि मुझे इस बात का अहसास है कि मैं अब 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाऊंगा। ऐसे में ये रिटायरमेंट लेने का सही समय है जिससे टीम अपनी आगे की रणनीति पर काम कर सके। 2021 में टी20 वर्ल्ड कप जीतना और उसके अलावा 2015 में वनडे वर्ल्ड कप जीतना मेरे क्रिकेट करियर की सबसे जरूरी और खास यादें रहने वाली हैं।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एरोन फिंच की ही कप्तानी में दुबई में आयोजित हुए टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। उन्होंने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि मैं अपने परिवार, पत्नी, टीम, ऑस्ट्रेलिया के तमाम क्रिकेटर्स को धन्यवाद करता हूं जिन्होंने पूरे करियर के समय मुझे सपोर्ट किया था। इन 12 सालों में खुद के देश के लिए खेलना, कई बेहतरीन खिलाड़ियों का सामना भी करना, ये वो सम्मान है जो दुनिया में हर कोई चाहता है।

फिंच के रिकॉर्ड्स

भारत के खिलाफ उतरने से पहले ही डरा ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, गावस्कर ट्रॉफी से पहले ही लिया संन्यास

एरोन फिंच (Aaron Finch) की कुछ अंतर्राष्ट्रीय विस्फोटक बल्लेबाजों में होती है, उन्होंने इसको साबित तब किया जब उन्होंने वर्ष 2018 में जिम्बाब्वे के विरुद्ध 76 बॉलों में ही कुल 172 रन बनाकर, एक अलग ही कीर्तिमान खड़ा कर दिया था। वहीं उनके मैचों की बात करें तो फिंच ने कुल 103 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 34.28 की शानदार औसत से रन बनाए। वहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 142.5 रहा है।

फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 76 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में टीम के लिए कप्तानी की है। एरोन ने अपने करियर में कुल 5 टेस्ट और 146 वनडे भी खेले हैं। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट बिग बैश लीग में अभी भी नजर आने वाले हैं। बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए बतौर कप्तान खेलते हैं। हालाँकि, उनकी कप्तानी में टीम 2022 में खिताब अपने नाम नहीं कर सकी थी।

 

ये भी पढ़िये : अनुष्का से भी ज्यादा खुबसूरत और हॉट है दीपक चहर की पत्नी, तस्वीरें देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले चमकी संजू सैमसन की किस्मत, टीम में दी गई है यह खास जिम्मेदारी