&Quot;इस बार भारत वर्ल्ड कप जीतेगा&Quot;, एबी डिविलियर्स ने फाइनल से पहले किया चैंपियन टीम का खुलासा
"इस बार भारत वर्ल्ड कप जीतेगा", एबी डिविलियर्स ने फाइनल से पहले किया चैंपियन टीम का खुलासा

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 अब अपने चरम पर पहुंच आया है। भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई हैं। जहां तमाम क्रिकेट प्रेमी अपनी – अपनी देश की टीम को जीतते हुए देखना चाहते है तो वहीं पूर्व दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने इस मसले पर अपनी राय दी है। डिविलियर्स (AB de Villiers) के अनुसार सेमीफाइनल के बाद आखिर में फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। 

AB de Villiers ने फाइनल में पहुंचने वाली टीमों का किया खुलासा 

&Quot;इस बार भारत वर्ल्ड कप जीतेगा&Quot;, एबी डिविलियर्स ने फाइनल से पहले किया चैंपियन टीम का खुलासा
“इस बार भारत वर्ल्ड कप जीतेगा”, एबी डिविलियर्स ने फाइनल से पहले किया चैंपियन टीम का खुलासा

दरअसल इस टूर्नामेंट के फाइनल पर बात करते हुए डिविलियर्स (AB de Villiers) ने कहा,

“मुझे लगता है कि भारत का सामना फाइनल में न्यूजीलैंड से होगा और भारत वर्ल्ड कप जीतेगा। सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं। भारत की पूरी टीम काफी टैलेंटेड है।”

सेमीफाइनल में पहुंची चार टीमें

&Quot;इस बार भारत वर्ल्ड कप जीतेगा&Quot;, एबी डिविलियर्स ने फाइनल से पहले किया चैंपियन टीम का खुलासा
“इस बार भारत वर्ल्ड कप जीतेगा”, एबी डिविलियर्स ने फाइनल से पहले किया चैंपियन टीम का खुलासा

बता दें कि भारत अपना अगला मुकाबला सेमीफाइनल में 10 नंवबर इंग्लैड के खिलाफ होने वाला है। वहीं दूसरा मुकाबला आज यानी की 9 नंवबर बुधवार को खेला जा रहा है। गौरतलब है कि इस टुर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक बेहद शानदार रहा है और  उन्होंने आसानी से सेमीफाइनल में प्रवेश लिया है। दूसरी ओर कीवी टीम भी सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। पाकिस्तान को छोड़ दें तो इंग्लैंड ने भी बेहतरीन खेलते हुए सेमीफाइनल में अपनी दावेदारी पक्की की है।

क्या भारत और पाकिस्तान के बीच होगा फाइनल मुकाबला?

&Quot;इस बार भारत वर्ल्ड कप जीतेगा&Quot;, एबी डिविलियर्स ने फाइनल से पहले किया चैंपियन टीम का खुलासा
“इस बार भारत वर्ल्ड कप जीतेगा”, एबी डिविलियर्स ने फाइनल से पहले किया चैंपियन टीम का खुलासा

हालांकि एक समय ऐसा भी था कि जब लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले ही इस टुर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। लेकिन पाकिस्तान ने अपना बेहतरीन खेल दिखाते हुए अपनी दावेदारी पक्की की। इसी के साथ दर्शकों के मन में भी भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल  मुकाबला देखने की इच्छा और ज्यादा प्रबल हो गई है। बता दें कि सुपर-12 के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराया था। लिहाजा, दोनों ही टीमों फाइल में आमने – सामने होती है तो यह मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है।

"