सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) अपनी फिल्म थैंक गॉड (Thank God) की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रहे है। उनकी यह फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। वहीं फिल्म ने अपनी ओपनिंग डे पर अच्छी खासी कमाई की थी। लेकिन ‘थैंक गॉड’ के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आने के बाद से हर कोई हैरान है।
Ajay Devgn थैंक गॉड ने रिलीज के पहले दिन की अच्छी कमाई

अजय देवगन (Ajay Devgn) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) स्टारर फिल्म थैंक गॉड का फैंस काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म के धमाकेदार ट्रेलर ने दर्शकों की उत्सुकता को और ज्यादा बढ़ा दिया था। बता दें कि रिलीज के पहले दिन थैंक गॉड को अच्छा रिस्पॉस मिला था। लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कमाई में दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। फेस्टिव सीजन पर छुट्टियां होने के बावजूद इस फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में दूसरे दिन आई गिरावट

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार थैंक गॉड के दूसरे दिन के कलेक्शन में 20-25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसकी वजह से थैंक गॉड ने दूसरे दिन लगभग 6 करोड़ का ही बिजनेस किया। अब अजय (Ajay Devgn) की इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 13.50 करोड़ हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिलीज के पहले दिन थैंक गॉड ने 8.10 करोड़ की बड़ी कमाई की थी।
‘थैंक गॉड’ एक फैमिली ड्रामा फिल्म

वहीं फिल्म की बात करें तो ‘थैंक गॉड’ (Thank God) एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। तमाम फिल्म क्रिटिक्स के द्वारा भी इस फिल्म को अब तक सकरात्मक रिव्यू ही मिले है। बहरहाल, अजय देवगन (Ajay Devgn) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की ‘थैंक गॉड’ में दर्शकों को मंनोरजन का भरपूर डोज मिलेगा। अजय और सिद्धार्थ के अलावा इस फिल्म में अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह भी मुख्य भूमिका में नजर आई हैं।
यह भी पढ़िये :
Ajay Devgn की फिल्म ‘दृश्यम 2’ का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, फिल्म में मिलेगा डबल मजा|
Ajay Devgn की बेटी Nyasa Devgan कर गईं ऐसी हरकत! हो रही जमकर ट्रोल|