टैक्‍स भरने के मामले में फिर से हाइएस्‍ट टैक्‍सपेयर बने Akshay Kumar, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दिया बड़ा सम्मान
टैक्‍स भरने के मामले में फिर से हाइएस्‍ट टैक्‍सपेयर बने Akshay Kumar, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दिया बड़ा सम्मान

 बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हमेशा ही खबरों का हिस्सा बने रहते हैं। कभी वह अपनी फिल्मों की वजह से  लोगों के बीच छा जाते हैं तो कभी अपने मजाकिया अंदाज से लोगों का दिल जीत लेते हैं। एक बार फिर से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ऐसा काम किया हैं, जिससे साबित हो ही गया हैं, आखिर उन्हें बॉलीवुड खिलाड़ी क्यों कहा जाता हैं।

Akshay Kumar को मिला ‘सम्‍मान-पत्र’

टैक्‍स भरने के मामले में फिर से हाइएस्‍ट टैक्‍सपेयर बने Akshay Kumar, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दिया बड़ा सम्मान
टैक्‍स भरने के मामले में फिर से हाइएस्‍ट टैक्‍सपेयर बने Akshay Kumar, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दिया बड़ा सम्मान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पिछले पांच सालों से हाइएस्‍ट टैक्‍सपेयर रहे हैं। एक बार फिर से उन्होंने यह खिताब अपने नाम करते हुए टैक्‍स भरने के मामले में नंबर वन (Highest Taxpayer Actor Of 2022) साबित हो गए हैं। उन्हें नंबर वन पर आने के लिए इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने ‘सम्‍मान-पत्र’ भी दिया हैं। वहीं अक्षय की तरफ से उनकी टीम ने यह ‘सम्‍मान-पत्र’ लिया हैं। क्योंकि इस वक्त अक्षय यूके में टीनू देसाई के साथ अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं।

अक्षय पहले भी कई बार भर चुके हैं ज्यादा टैक्स

टैक्‍स भरने के मामले में फिर से हाइएस्‍ट टैक्‍सपेयर बने Akshay Kumar, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दिया बड़ा सम्मान
टैक्‍स भरने के मामले में फिर से हाइएस्‍ट टैक्‍सपेयर बने Akshay Kumar, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दिया बड़ा सम्मान

बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कितना टैक्स भरा हैं इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई हैं। सिर्फ उन्हें 2022 में एंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री में सबसे ज्‍यादा टैक्‍स भरने वाला सिलेब्रिटी करार किया गया हैं। हांलाकि अक्षय इस से पहले भी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वालों में नंबर वन रह चुके हैं। साल 2017 में एक्टर ने 29.5 करोड़ का टैक्स भरा था। इसी आकंडे के साथ अक्षय सबसे हाइएस्ट टैक्सपेअर रहे थे। इसी क्रम में एक बार फिर से 2014-15 में भी अक्षय सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले स्टार रहे थे। 

एक फिल्म के लिए करते हैं करोड़ों चार्ज

टैक्‍स भरने के मामले में फिर से हाइएस्‍ट टैक्‍सपेयर बने Akshay Kumar, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दिया बड़ा सम्मान
टैक्‍स भरने के मामले में फिर से हाइएस्‍ट टैक्‍सपेयर बने Akshay Kumar, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दिया बड़ा सम्मान

वहीं अक्षय (Akshay Kumar) की कमाई की बात करें तो वह इंडस्ट्री में एक साल में कम से कम लगभग 4 से 5 फिल्में करते हैं, जिनकी फीस वह करोड़ों में चार्ज करते हैं। बता दें कि एक फिल्म के लिए अक्षय आठ से 10 करोड़ करोड़ की फीस की मांग करते हैं। लेकिन उनकी हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ के लिए अक्षय ने 60 करोड़ की फीस ली थी। बहराल उनकी यह फिल्म कुछ खास नहीं कर सकी और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। खैर बैंक बैलेंस कुछ भी हो, लेकिन अक्षय  का दिल बहुत बड़ा हैं, जो वह इतनी बड़ी रकम आम जनता के लिए देते हैं।

यह भी पढ़िये :

Akshay Kumar और इमरान हाशमी की ‘सेल्फी’ छाई सोशल मीडिया पर, दोनों स्टार्स एक साथ देंगे दिखाई|

जब डिंपल ने ट्विंकल से शादी करने के लिए Akshay Kumar के आगे रखी थी ऐसी शर्त, आप भी सुन कर रह जाएगे हैरान|

‘सम्राट पृथ्वीराज’ के फ्लॉप होने पर डायरेक्टर ने Akshay Kumar पर फाड़ा बिल, बताया ये एक्टर था उनकी पहली पसंद|

"