&Quot;वह एक अच्छा लीडर है&Quot; Kl Rahul को लेकर Andy Flower ने दिया बड़ा बयान, टीम इंडिया का कप्तान बनाने की मांग
"वह एक अच्छा लीडर है" KL Rahul को लेकर Andy Flower ने दिया बड़ा बयान, टीम इंडिया का कप्तान बनाने की मांग

“वह एक अच्छा लीडर है” KL Rahul को लेकर Andy Flower ने दिया बड़ा बयान, टीम इंडिया का कप्तान बनाने की मांग ∼

KL Rahul: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज विकेटकेपर केएल राहुल (KL Rahul) पिछले काफी लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। जिसके चलते उन्हें ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ रहा है। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैच उन्होंने वापसी करते हुए 64 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। वहीं, केएल राहुल की तूफानी बैटिंग के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स के कोच एंडी फ्लावर (Andy Flower) ने बड़ा बयान दिया हैं। जिसे सुनकर क्रिकेट प्रेमी भी हैरान रह गए हैं।

सुपर जाएंट्स के कोच ने KL Rahul पर दिया बड़ा बयान

&Quot;वह एक अच्छा लीडर है&Quot; Kl Rahul को लेकर Andy Flower ने दिया बड़ा बयान, टीम इंडिया का कप्तान बनाने की मांग
“वह एक अच्छा लीडर है” Kl Rahul को लेकर Andy Flower ने दिया बड़ा बयान, टीम इंडिया का कप्तान बनाने की मांग

दरअसल, लखनऊ सुपर जाएंट्स के कोच एंडी फ्लावर (Andy Flower) का केएल राहुल के लिए मानना है कि वह टीम इंडिया के लिए एक बेहतर कप्तान बनेंगे और वह बेहद शांत स्वभाव के खिलाड़ी हैं। फिलहाल, भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा है। जबकि टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या कप्तानी का जिम्मा अपने कंधों पर ले चुके हैं।

ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों की कप्तानी में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन देखते हुए लग रहा है कि राहुल को जल्दी कप्तानी मिलने वाली नहीं है। वहीं, एंडी फ्लावर ने केएल की कप्तानी को सपोर्ट करते हुए कहा कि,

“तथा एक अच्छे बल्लेबाज होंने के अलावा वह एक कुशल कप्तान भी है, अगर वह भारतीय टीम का फुल टाइम कप्तान बनता है तो वह इस क्षेत्र में काफी सफल होंगे। क्योंकि मैंने उसमें ये सकारात्मक गुण देखें हैं”

लखनऊ टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं केएल राहुल

&Quot;वह एक अच्छा लीडर है&Quot; Kl Rahul को लेकर Andy Flower ने दिया बड़ा बयान, टीम इंडिया का कप्तान बनाने की मांग
“वह एक अच्छा लीडर है” Kl Rahul को लेकर Andy Flower ने दिया बड़ा बयान, टीम इंडिया का कप्तान बनाने की मांग

गौरतलब है कि केएल राहुल आईपीएल में लखनऊ टीम के कप्तान हैं। इससे पहले वह पंजाब टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। टीम इंडिया में कई मौके पर कप्तानी संभाल चुके केएल आईपीएल में अपनी टीम को ट्रॉफी जितवा पाने में अब तक असफल रहे हैं। जबकि हार्दिक पांड्या ने अपनी अगुवाई में पिछले वर्ष आईपीएल में गुजरात टाइटन्स को पहले ही सीजन में चैंपियन बनावा दिया था।

वहीं दूसरी ओर हार्दिक पांड्या ने पिछले वर्ष आईपीएल में गुजरात टाइटन्स को पहले ही सीजन में ट्रॉफी दिलवा दी थी। नतीजा यह हुआ कि पांड्या राहुल से कप्तानी के मामले में थोड़े आगे निकल गए हैं और अब भारतीय टी20 टीम के स्थाई कप्तान हैं।

 

यह भी पढ़िये :  लाइव सेशन में फैंस के साथ रूबरू हुए शाहरुख़ खान , पठान फिल्म से जुड़े हर राज का किया खुलासा

श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली में आई एमएस धोनी की आत्मा, करियर में पहला हेलीकॉप्टर SIX जड़कर खुद भी रह गए भौचक्के, वायरल हुआ VIDEO|

"