दिल्ली टेस्ट मैच के बीच ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, ये धांसू खिलाड़ी हुआ बाहर, सिराज ने दिया था दर्द

दिल्ली टेस्ट मैच के बीच ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, ये धांसू खिलाड़ी हुआ बाहर, सिराज ने दिया था दर्द

भारत (Inida) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का आज (गुरुवार, 18 फरवरी 2023) दूसरा दिन है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 263 रन बनाए। जिसके जवाब में भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होते-होते बिना कोई विकेट खोए 21 रन बना लिए थे। दूसरे दिन भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से आगे निकलना चाहेगी और पहली पारी में एक अच्छी बढ़त लेने की भी कोशिश करेगी।

ऑस्ट्रेलिया का ये बल्लेबाज हुआ बाहर

दिल्ली टेस्ट मैच के बीच ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, ये धांसू खिलाड़ी हुआ बाहर, सिराज ने दिया था दर्द

(Border-Gavaskar Trophy) टेस्ट सीरीज का दूसरा दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक बुरी खबर से शुरू हुआ है। टीम धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) के लिए भारत दौरा अभी तक कुछ खास नहीं रहा। पहले मैच में वो दोनों पारियों को मिलाकर भी कुल 11 रन ही बना पाए थे। वहीं अब दिल्ली में खेला जा रहा यह दूसरा टेस्ट मैच तो उनके लिए और भी बुरा सपना साबित हुआ है।

पहले तो उनका बल्ला ऑस्ट्रेलिया (Australia) की पहली पारी में शांत रहा और अब वह इस मैच से बाहर भी हो गए हैं। डेविड वॉर्नर चोट के चलते भारत के खिलाफ दिल्ली में चल रहे दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। दरअसल वॉर्नर पहले दिन के खेल समाप्त होते-होते पूरी तरह फिट नहीं महसूस कर रहे हैं और फिर शाम को एक विशेष जांच के बाद वह मैच से बाहर हो गए हैं।

सिराज ने दिया था दर्द

 

आपको बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) की पहली पारी के 10वें ओवर में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की गेंद वार्नर के हेलमेट पर लगी थी। इस बॉल से पहले ही उनकी एक गेंद वॉर्नर की कुहनी पर भी लगी थी। जबकि, इस चोट के बाद भी डेविड खेलते रहे थे। इसके बाद वह मात्र 15 रन बनाकर शमी की बॉल पर आउट हो गए। बता दें जब ऑस्ट्रेलियाई टीम गेंदबाजी के लिए मैदान पर आई तो वॉर्नर फील्डिंग करने भी नहीं आए थे।

गौरतलब है कि अब टीम में वॉर्नर की जगह मैट रेनशॉ लेने वाले हैं। मैट रेनशॉ भी नागपुर टेस्ट मैच में दोनों पारियों में पूरी तरह से फेल हुए थे, लेकिन वॉर्नर के चोटिल होने के बाद उनको फिर से मौका मिला है और वह यहाँ से एक अच्छी पारी खेलकर टीम में अपना स्थान भी पक्का कर सकते हैं। मैट रेनशॉ को लेकर ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता टोनी डोडेमाइड (Tony Dodamide) ने कहा कि रेनशॉ बहुत ही खास खिलाड़ी हैं और टीम की योजना का अहम हिस्सा हैं।

 

इसे भी पढ़ें:-

VIDEO: “मेरी दुआ है कि वो…”, ऋषभ पंत के लिए फिर उमड़ा उर्वशी रौटेला का प्यार, आखिरकार कह गईं दिल की बात

अंपायर ने रोहित शर्मा को दिया आउट, तो गुस्से में लिया DRS फिर देखें क्या हुआ, वीडियो वायरल

"