IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रिका के बीच खेले जा रहे सेंचुरियन टेस्ट (Centurion Test) का दूसरा दिन बारिश के कारण पूरी तरह से धुल गया है. जिसके चलते मैच (IND vs SA) के दूसरे दिन एक भी ओवर का खेल नहीं खेला जा सका. ऐसे में आइए जानते हैं कि मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम (Indian cricket team) की क्या प्लानिंग होगी ?
मंगलवार को खेल होने की उम्मीद
दरअसल मौसम विभाग के रिपोर्ट की माने तो सेंचुरियन में सोमवार रात तक भारी बारिश होने के आसार है. लेकिन मैच के तीसरे दिन मंगलवार को आसमान साफ रहेगा. बारिश होने की कम उम्मीद है. ऐसे में मंगलवार को पूरा खेल होने की उम्मीद है. ऐसे में भारतीय टीम (Indian cricket team) की कोशीश स्कोरबोर्ड पर ज्यादा से ज्यादा स्कोर खड़ा करने की होगी. जिससे वह मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर सके, जिससे मैच का कोई परिणाम आ सके.
कम से कम बनाना होगा 400 रन
बता दें कि भारतीट टीम (Indian cricket team) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार खेल दिखाया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाकर मजबूत स्थिति में हैं. मैच (IND vs SA) के तीसरे दिन भारतीय टीम (Indian cricket team) की कोशिश पूरे दिन बल्लेबाजी करते हुए कम से कम स्कोरबोर्ड पर 400 रन का स्कोर खड़ा करना होगा. जिससे वह दक्षिण अफ्रीका के सामने एक मजबूत लक्ष्य रख सके.
गेंदबाजों पर होगा सारा दारोमदार
यदि भारतीय टीम (Indian cricket team) मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका के सामने विशाल लक्ष्य रख देती है तो इसके बाद सारा दारोमदार भारतीय तेज गेंदबाजों पर होगा. क्योंकी मैच के दौरान बारिश होने की संभावनाए हैं. ऐसे में उन्हें जब भी मौका मिलेगा उन्हें अफ्रीका के पिचों का लाभ उठाते हुए शानदार गेंदबाजी करने के साथ-साथ साउथ अफ्रीका के 20 विकेट निकालने होंगे. जिससे मैच (IND vs SA) का कोई रिजल्ट निकल सके.