‘ईगो हर्ट हो रहा था’ Mohammed Shami ने खोला अपने 3 छक्कों का राज, अक्षर को बैटिंग करते हुए देखकर हो रही थी जलन∼
Mohammed Shami: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में स्पिन गेंदबाज़ों का जहाँ दबदबा दिखाई दिया था। जिसमें भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा और आर अश्विन ने गजब की गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश किया था। लेकिन, इसी बीच टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने बैंटिग करते हुए अपना सबसे आक्रामक रूप विरोधियों को दिखाया और ताबड़तोड़ 37 रन ठोक डाले।
बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

आपको बताते चलें कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपनी उस पारी में 2 चौके और 3 शानदार छक्के भी जड़े थे। वहीं बीसीसीआई की ओर से अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया, इस वीडियो में ऑलराउंडर अक्षर पटेल और फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी आपस में बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस वीडियो में इस पारी में मोहम्मद शमी ने अपनी उस शानदार पारी के बारे में अक्षर पटेल को बताया। अक्षर पटेल ने वीडियो की शुरुआत करते हुए कहा कि आज हमारे साथ नागपुर से आए हैं वहाँ के मिस्टर लाला। और वे इतने कॉन्फिडेंस से आए हैं और क्या सोच रहे थे?” वहीं शमी इस बातचीत के दौरान बेहद खुश नजर आ रहे होते हैं और वीडियो में वे मुसकुराते रहते हैं।
ईगो हर्ट हो रहा था
Of vital partnerships 🤝, smashing sixes 💥 and ice-cool attitude 🧊
Presenting post-match Nagpur Tales with @akshar2026 and @MdShami11 👌🏻👌🏻 – By @RajalArora
FULL INTERVIEW 🔽 #INDvAUS | #TeamIndia https://t.co/SZK9d5RfVr pic.twitter.com/dEbmhrCBjg
— BCCI (@BCCI) February 12, 2023
इस वीडियो में शमी ने अक्षर की बात का उत्तर देते हुए कहा,
“कुछ नहीं यार, एक ही बात थी। आप वहां पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो मेरा एक ही किरदार था कि जितनी देर वहाँ क्रीज पर हो सके रुकूं। धैर्य भी दिखाया। लेकिन, नहीं हो रहा था।”
जिसके बाद अक्षर ने फिर शमी से कहा,
“मैं आपको बोले जा रहा था कि थोड़े से ठंडे हो जाओ। मैंने फिर आपको बोला भी कि आईस रख लो, आपने तब छक्का मारा। मैंने फिर आपको बोला कि आईस रख लो, आपने फिर से एक ओर छक्का मारा।” इसके तुरंत जवाब में शमी ने इसका शानदार तरीके से उत्तर देते हुए कहा, “इगो हर्ट हो रहा था।”
गौरतलब है कि अब य वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही है। लोग इस को शेयर कर रहे हैं तथा अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक यूजर लिखते हैं कि कुछ भी करने का था, लेकिन शमी का इगो हर्ट नहीं करने का था। वहीं एक अन्य यूजर ने इस वीडियो पर कमेन्ट करते हुए लिखा, “इगो हर्ट नहीं करने का लाला का, जब भी आइस रखने को बोला छक्का मारा, वाह रे मिस्टर लाला यूपी वाला।”