ENG vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम की हुई घोषणा, PSL के लिए इन खिलाड़ियों ने देश को दिया धोखा∼
ENG vs BAN: कीवी टीम के बाद अब इंग्लैंड की टीम और बांग्लादेश (ENG vs BAN) की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज होनी है। इस सीरीज के मैच बांग्लादेश के ढाका और चट्टोग्राम में खेले जाएंगे। यह सीरीज 1 मार्च से शुरू होनी है। जिसके लिए इंग्लैंड के द्वारा दोनों भी फॉर्मेट के लिए अपने स्क्वाड का चयन कर लिया गया है। आज हम आपको इन दोनों सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम के बारें में बताएंगे।
इंग्लैंड के वनडे स्क्वाड की हुई घोषणा

बता दें कि बांग्लादेश दौरे के लिए इंग्लैंड (ENG vs BAN) की वनडे स्क्वाड की घोषणा कर दी गई हैं। इस साल भारत में वनडे विश्वकप खेला जाएगा जिसके चलते अब हर वनडे सीरीज महत्वपूर्ण होगी। बता दें कि मार्क वुड को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के एक दिवसीय दौरे पर आराम दिया गया था लेकिन बांग्लादेश दौरे पर उनकी वापसी हो रही है। इसके अलावा साकिब महमूद की भी वापसी इस एकदिवसीय सीरीज में होगी। साकिब महमूद पिछले साल मई महीने से ही चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे।
कुछ इस प्रकार की होगी इंग्लैंड वनडे टीम:

जोस बटलर (कप्तान), टॉम एबेल, रेहान अहमद, मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, सैम करण, साकिब महमूद, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, रीस टॉपले, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड
इस तरह को होगा इंग्लैंड का टी20 स्क्वाड

इसके साथ ही इस दौरे पर टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। गौर करने वाली बात है कि इस सीरीज में समर सेट के कैप्टन टॉम एबल और लीसेस्टरशायर के लेग स्पिनर रेहान अहमद को भी मौका दिया गया है। रेहान अहमद की उम्र सिर्फ 18 साल ही है। जिन्होंने हाल ही में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच कराची में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिए पदार्पण किया था।
इतना ही नहीं बल्कि इस मैच में उन्होंने 7 विकेट लेने का काम भी किया। एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के लिए इंग्लैंड के लिए खेलने से मना किया हैं।
इंग्लैंड की टी20 टीम कुछ इस प्रकार होगी:
जोस बटलर (कप्तान) टॉम एबेल, रेहान अहमद, मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, सैम करन, बेन डकेट, विल जैक, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, रीस टॉपले, क्रिस वोक्स, मार्क वुड
ये भी पढ़िये : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दिनेश कार्तिक की वापसी से मची हलचल, कभी ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ खेला था अपना पहला टेस्ट मैच