अश्विन - जडेजा की धुन पर नाची ऑस्ट्रेलिया, दूसरे टेस्ट में मेहमानों ने टीम इंडिया के आगे टेके घुटने, तो फैंस ने ट्वीटर पर जाहिर की खुशी
अश्विन - जडेजा की धुन पर नाची ऑस्ट्रेलिया, दूसरे टेस्ट में मेहमानों ने टीम इंडिया के आगे टेके घुटने, तो फैंस ने ट्वीटर पर जाहिर की खुशी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है। मैच में भारतीय स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) एक बार फिर से टीम इंडिया के लिए संकटमोचक बनकर उभरे हैं। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में 17 फरवरी, शुक्रवार से इस मैच का आगाज हुआ है। इसमें आर अश्विन की फिरकी गेंदों के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज घुटने टेकते हुए दिखाई दिए थे। हालाँकि, टीम की ओर से सर्वाधिक विकेट शमी ने लिए हैं।

अश्विन की गेंदबाजी के सामने ध्वस्त हुए कंगारू

अश्विन - जडेजा की धुन पर नाची ऑस्ट्रेलिया, दूसरे टेस्ट में मेहमानों ने टीम इंडिया के आगे टेके घुटने, तो फैंस ने ट्वीटर पर जाहिर की खुशी

आपको बताते चलें कि दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस बड़े मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी की शुरुआत भी शानदार अंदाज में की थी। टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का विकेट निकाल पाना बहुत ही मुश्किल साबित हुआ था। लिहाजा मेजबान टीम के हाथों में 16वें ओवर में आखिरकार पहली सफलता लगी। जिसके बाद से टीम विकेट लेने के लिए बहुत ही ज्यादा मशक्कत करती हुई भी दिखाई दी थी।

गौरतलब है कि इस दौरान आर अश्विन (R Ashwin) ही टीम के लिए संकटमोचक बनकर उभरे और उन्होंने उन्होंने दो अहम विकेट भी निकाले। अश्विन ने 23वें ओवर की चौथी गेंद पर पहले तो मार्नस लाबुशेन को आउट किया। उसके थी बाद में उन्होंने ओवर की आखरी बॉल पर उपकप्तान स्टीव स्मिथ को भी अपना शिकार बनाया। इन दोनों का सफलताओं के बाद तो कंगारू टीम को एकदम से ही बैकफुट में ढकेल दिया।

अश्विन के फैंस हुए मुरीद

अश्विन - जडेजा की धुन पर नाची ऑस्ट्रेलिया, दूसरे टेस्ट में मेहमानों ने टीम इंडिया के आगे टेके घुटने, तो फैंस ने ट्वीटर पर जाहिर की खुशी

इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम मात्र 263 रनों पर ही सिपट गई। इस दौरान भारतीय टीम के गेंदबाजों ने कमाल दिया और टीम की ओर से सर्वाधिक मोहम्मद शमी ने 4 विकेट चटकाए। वहीं अश्विन और जडेजा ने 3-3 विकेट लिया। लेकिन, सोशल मीडिया पर अश्विन का भौकाल देखने को मिला है, लोग अश्विन की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।

आर अश्विन (R Ashwin) को लेकर एक यूजर ने लिखा, “विकेट लो, मैच जीतो, यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए वापस जाओ! ऐश, अन्ना वर्चस्व।” एक ओर यूजर ने लिखा, “अश्विन टेस्ट में भारत के लिए GOAT हैं। यह बात सभी को माननी होगी।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “मेरे समय में भारत के लिए अब तक का सबसे महान टेस्ट स्पिनर। उनकी वजह से टेस्ट क्रिकेट से प्यार है।”

 

इसे भी पढ़ें:-

अश्विन के मनकंड से डरकर मार्नस लाबुशेन खड़े हुए क्रीज के बाहर, एक ही ओवर में लिए 2 विकेट, तो घबराया ऑस्ट्रेलिया घेमा

VIDEO: चेतेश्वर पुजारा के 100वें टेस्ट पर रोहित शर्मा ने दिया खास गिफ्ट, कप्तानी की ये खास जिम्मेदारी थमाकर जीता फैंस का दिल

"