भारत के पूर्व कप्तान Sourav Ganguly की भविष्यवाणी, बंद हो जाएगी Ipl और Bbl?
भारत के पूर्व कप्तान Sourav Ganguly की भविष्यवाणी, बंद हो जाएगी IPL और BBL?

भारत के पूर्व कप्तान Sourav Ganguly की भविष्यवाणी, बंद हो जाएगा IPL और BBL?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है। सौरव गांगुली ने लीग क्रिकेट के भविष्य को लेकर बयान दिया है। उनके द्वारा दिया गया बयान टी 20 लीग के ऊपर है। उन्होंने कहा है कि खिलाड़ी आजकल सबसे ज्यादा महत्व इंटरनेशनल क्रिकेट को नहीं बल्कि टी20 लीग को दे रहे हैं। आने वाले समय में केवल वही टी20 लीग चल पाएंगे जो आर्थिक रूप से काफी ज्यादा सक्षम होंगी।

सौरभ गांगुली की भविष्यवाणी

भारत के पूर्व कप्तान Sourav Ganguly की भविष्यवाणी, बंद हो जाएगी Ipl और Bbl?
भारत के पूर्व कप्तान Sourav Ganguly की भविष्यवाणी, बंद हो जाएगी Ipl और Bbl?

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की यह बात स्पोर्टस्टार के एक प्रोग्राम के दौरान बोली। उन्होंने कहा कि “हम दुनिया भर में चल रही लीग के बारे में जब बात करते हैं उनमें आईपीएल (IPL) बहुत ही अलग होता है। ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग भी काफी अच्छा कर रही है। इसी तरह ब्रिटेन में द हंड्रेड चल रहा है जिसने अच्छा परफॉर्म किया है।

इसी तरह साउथ अफ्रीका की लीग भी काफी बेहतरीन परफॉर्म कर रही है। यह सभी टी20 लीग उन देशों में चल रही है जहां पर इनकी सबसे ज्यादा लोकप्रियता है। लेकिन मैं ऐसा मानता हूं कि आने वाले समय में कुछ चंद ही टी20 लीग बच जाएंगी। और मैं जानता हूं कि वह बचने वाली लीग कौन सी होगी।

खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट को दे महत्व

भारत के पूर्व कप्तान Sourav Ganguly की भविष्यवाणी, बंद हो जाएगी Ipl और Bbl?
भारत के पूर्व कप्तान Sourav Ganguly की भविष्यवाणी, बंद हो जाएगी Ipl और Bbl?

इसके अलावा सौरव गांगुली ने कहा कि

“आज के समय में हर खिलाड़ी नई-नई लीग से जुड़ना चाहता है। बल्कि आने वाले समय में उन्हें पता चल जाएगा कि कौन सी लीग ज्यादा महत्वपूर्ण है। ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट अपने देश के लिए खेलता है तो लीग क्रिकेट के आधार पर उसे महत्व दिया जाएगा। खिलाड़ी अभी से लीग क्रिकेट खेलने के लिए देश को छोड़ रहे हैं। “

इसके अलावा उन्होंने जिंबाब्वे का भी उदाहरण देते हुए बताया कि किस तरह वह आज क्रिकेट प्रशासन का महत्व कम होने से वहां की क्रिकेट का भविष्य खतरे में पड़ गया। सौरव गांगुली ने आगे कहा की

“प्रशासन के सहयोग और बुनियादी ढांचे से ही खेल संभव हो पाता है। मैं लंबे समय तक बीसीसीआई का अध्यक्ष और बंगाल क्रिकेट संघ का भी अध्यक्ष रह चुका हूं इसलिए इसकी अहमियत मैं जानता हूं।”

उन्होंने कहा कि वह साल 1999 का वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। वह ऐसा समय था जब भारत के पास भी पैसा नहीं था और जिंबाब्वे के पास भी पैसा नहीं था। इतना ही नहीं बल्कि किसी समय वेस्टइंडीज के पास भी पैसा नहीं हुआ करता था। लेकिन पैसा कोई बड़ी बात नहीं है। खिलाड़ियों और प्रशासन के बीच संबंध अच्छे होने चाहिए। ऐसा गांगुली का कहना है।

 

ये भी पढ़िये : अनुष्का से भी ज्यादा खुबसूरत और हॉट है दीपक चहर की पत्नी, तस्वीरें देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले चमकी संजू सैमसन की किस्मत, टीम में दी गई है यह खास जिम्मेदारी