“उसने कोई क्राइम नहीं किया” केएल राहुल के बचाव में कूदे पूर्व भारतीय क्रिकेटर Harbhajan Singh, आलोचकों को लगाई फटकार ∼
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए बीते दिन भारतीय टीम का चयन किया गया। चयनकर्ताओं ने एक बार फिर केएल राहुल पर भरोसा जताते हुए उन्हें टीम में जगह दी। हालांकि उन्हें उपकप्तानी से हटा दिया गया। बता दें कि पिछले कुछ समय से केएल राहुल का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दोनों टेस्ट की तीन पारियों को मिलाकर केएल राहुल ने महज 38 रन बनाए हैं। अब उनके चयन को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस जंग में अब पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भी कूद गए हैं।
वेंकटेश प्रसाद और आकाश चोपड़ा की जुबानी जंग
So my friend Aakash Chopra after making a vile video on YouTube this morning where he calls me an agenda peddle, conveniently and cleverly misquotes me, removes Mayank’s average of 70 at home, wants to gag views which are not in line with what he believes but wanted Rohit out pic.twitter.com/2HwFLMgvmd
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) February 21, 2023
I have nothing against KL or any other player, my voice has been against unfair selection and different yardsticks for performers. Be it Sarfaraz or Kuldeep, have voiced based on merit. But it was disappointing to see Aakash calling it personal agenda.
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) February 21, 2023
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद पिछले कुछ समय से केएल राहुल की लगातार आलोचना कर रहे हैं। गौरतलब है कि केएल राहुल के हालिया प्रदर्शन को लेकर उन्हें आलोचना का जमकर सामना करना पड़ रहा है। वेंकटेश प्रसाद पिछले कुछ दिनों से केएल राहुल के टीम में चयन को लेकर लगातार अपनी राय ट्वीटर पर लिख रहे हैं। इसी बीच उनके और आकाश चोपड़ा के बीच ट्वीटर वॉर भी देखने को मिला है।
हरभजन सिंह की एंट्री

Can we leave @klrahul alone guys ? He hasn’t done any crime.He is still a top player. He will come back strong.we all go thru such patches in international cricket.he is not the first one and last one. so please respect the fact that he is our own 🇮🇳 player and have faith 🙏
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) February 21, 2023
इसी बीच पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह(Harbhajan Singh) केएल राहुल के बचाव में कूद पड़े हैं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखकर लोगों से केएल राहुल को अकेला छोड़ देने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि राहुल जोरदार वापसी करेंगे।
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल ने पृथ्वी शॉ पर लगाए गंभीर आरोप, कहां – मेरे प्राइवेट पार्ट को छुआ