एक बच्चे का पिता होने के बावजूद Hardik Pandya नहीं आए अपनी हरकतों से बाज, अब रचाने जा रहे है दूसरी शादी ∼
Hardik Pandya: टीम इंडिया के टी20 कप्तान और धाकड़ आलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) दोबारा शादी करने जा रहे हैं। लोगों में अपनी छाप छोड़ने वाले फेमस कपल की प्राइवेट शादी को अभी पूरे 3 साल से भी ज्यादा का समय हो चुके हैं। वर्ष 2020 में एक दूसरे का हाथ थामने वाला ये पावर कपल दोबारा अब इसी वैलेंटाइन डे यानी की आने वाली 14 फरवरी के दिन बहुत बड़ी वेडिंग का प्लान कर रहे हैं।
एक बेटे के पिता हैं हार्दिक

आपको जानकारी देते चलें कि मॉडल नताशा स्टेनकोविक और आलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस इंडस्ट्री के सुपर कूल कपल्स में से एक भी हैं। वहीं इन दोनों का एक प्यारा सा बेटा भी है। इन हार्दिक ने 1 जनवरी 2020 को सर्बिया की खूबसूरत मॉडल नतासा के साथ सगाई की थी। जिसके बाद दोनों ने कोर्ट में शादी भी कर ली, शादी होने के तकरीबन 7 महीने बाद ही हार्दिक अपने पहले बच्चे के पिता भी बने थे।
बता दें हार्दिक पांड्या की पत्नी नतासा ने उस दौरान एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था, दोनों ने अपने प्यारे बच्चे का नाम ‘अगस्तया’ रखा था। शादी के इतने समय बाद अब यह दोनों जनें पारंपरिक तरीके से भी शादी करने जा रहे हैं। इस कपल ने इससे पहले एक मामूली ही साधारण कोर्ट मैरिज की थी और अब यह एक भव्य तथा शानदार शादी होगी। इस शादी में टीम इंडिया के वर्तमान और पूर्व खिलाड़ी के भी शामिल होने की खबरें हैं।
3 दिन चलेगा शादी समारोह

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और नतासा की इस शादी में शादी समारोह तकरीबन 3 दिनों तक चलने वाला हैं। यह 13 फरवरी से शुरू होगा, जो की 16 फरवरी तक चलेगा। वहीं इस दौरान हल्दी, मेहंदी तथा संगीत जैसे प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन को भी धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। इस शादी समारोह की तैयारी भी पिछले साल नवंबर महीने में ही शुरू हुई थी।
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या की इस शादी का पूरा प्रोग्राम राजस्थान के शानदार शहर ‘उदयपुर’ में हो सकता है। वहीं कुछ मीडिया संस्थानों के अनुसार एक विश्वसनीय सूत्र के हवाले से इस शादी के बारे में बताया गया कि
‘उन्होंने तब एक कोर्ट में जाकर शादी की थी। जब यह हुआ तो बहुत कुछ जल्दबाजी में ही था। जिसके बाद से ही उनके मन में एक भव्य शादी का ख्याल आया। वे सभी इसको लेकर बेहद उत्साहित हैं।’
यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप में भारत की शानदार जीत, भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया