IND vs AUS : टीम इंडिया के खिलाफ इस खिलाड़ी ने डाले हथियार, तीसरे टेस्ट मैच से पहले लौटा अपने देश ∼
भारत के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की टीम का सफर शुरुआती दौर में बहुत ही ज्यादा निराशाजनक साबित हो रहा है। चार मैचों की टेस्ट सीरीज की पहली दो हार के साथ ऑस्ट्रेलिया का आगाज निश्चित तौर पर उनके खिलाड़ियों के लिए कॉन्फिडेंस को गिराने वाला साबित हुआ। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ियों का वापस ऑस्ट्रेलिया लौट जाना भी ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार सिरदर्द बना हुआ है। वहीं, अब एक और खिलाड़ी टीम से बाहर हो गया है।
एक और ऑलराउंडर लौटा वापस

बता दें कि इस बार अब ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज और ऑलराउंडर खिलाड़ी एश्टन एगर (Ashton Agar) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के यह बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज एश्टन एगर ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जानकारी के मुताबिक एश्टन एगर ऑस्ट्रेलिया में चल रही शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के लिए वापस लौट आए गए हैं।
बता दे की एश्टन एगर ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा थे लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में वह नाकामयाब रहे थे। एश्टन एगर की जगह पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉड मरफी, नाथन लियोन और मैथ्यू कुहनमैन को ज्यादा महत्व दिया था। ऐसे में अब एक और बात क्लियर हो गई है कि 1 मार्च और 9 मार्च के दिन से शुरू होने वाली तीसरी और चौथी टेस्ट मैच में एश्टन एगर ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे।
मिचेल स्वैप्शन भी दूसरे टेस्ट से पहले लौट गए थे

आपने देखा होगा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम जब दिल्ली में दूसरा टेस्ट मैच खेलने आई थी तो उससे पहले ही उन्हें मिचेल स्वैप्शन के रूप में एक और झटका लगा था। मिचेल अपनी पत्नी की डिलीवरी के सिलसिले में वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। हालांकि तीसरे टेस्ट से पहले मिचेल वापस लौट जाएंगे ऐसी खबर है। इसके बाद अब एश्टन एगर की गैरमौजूदगी से ऑस्ट्रेलिया की टीम को विकल्पों की कमी जरूर खलेगी।
वनडे सीरीज के लिए भारत लौट सकते हैं एश्टन एगर

बता दें कि पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में 2 मार्च से शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट शुरू होने वाली है। इसी में शामिल होने के लिए एश्टन एगर वापिस ऑस्ट्रेलिया गए हैं। इसके बाद 8 मार्च के दिन ऑस्ट्रेलिया में एश्टन एगर वनडे मार्च कप का फाइनल मुकाबला खेलेंगे। जिसके बाद यह उम्मीद लगाई जा रही है कि 17 मार्च से शुरू होने वाली भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में एश्टन एगर वापसी करेंगे।
यह भी पढ़ें: चार बार जीती IPL ट्रॉफी, लेकिन पिछले सीजन से हुई बाहर, अब धोनी की टीम को चैपिंयन बनाने वाला ये गेंदबाज करेगा वापसी