ind vs aus: नागपुर की पिच पर अभ्यास करना चाहती थी ऑस्ट्रेलिया, लेकिन स्टाफ ने मैदान के साथ अरमानों पर फेरा पानी ∼
ind vs aus: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border-Gavaskar Trophy 2023) का पहला टेस्ट मैच हार जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से भिंडी रोना शुरू हो चुका है। मैच के पहले ही कई बार उनकी तरफ से भारत और बीसीसीआई पर आरोप लगाए जा चुके थे। वहीं मैच के दौरान भी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के द्वारा बॉल टेंपरिंग जैसे गंभीर आरोप भी गेंदबाजों पर लगाए गए थे। अब उनकी ओर से नागपूर (Nagpur) पिच को लेकर एक ओर आरोप भी भारतीय क्रिकेट प्रबंधन पर लगाया गया है।
नागपूर पिच पर करना चाहते थे प्रेक्टिस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे तीन भी सही से नहीं खेल पाई और पारी और 132 रन से बुरी तरह हार गई। इस मैच में शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नागपूर (Nagpur) की वही स्पिन पिच पर प्रेक्टिस करने की इच्छा भी जताई थी, मगर उनकी यह इच्छा भी पूरी नहीं हो पाई, क्योंकि जब तक यह मांग की गई, तब तक ग्राउंड स्टाफ द्वारा पिच पर पानी डाल दिया गया था।
इस मामले में एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा भिंडी रोना शुरू हो चुका है। उनका यह कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट द्वारा वीसीए ग्राउंड स्टाफ से मैच खत्म होने से पहले ही कह दिया था कि वो नागपुर पिच ट्रैक पर प्रैक्टिस करना चाहते हैं। लेकिन, नागपूर (Nagpur) के ग्राउंड स्टाफ शनिवार (11 फरवरी 2023) रात ऑस्ट्रेलिया की टीम के मैदान से चले जाने के बाद ही आकर सेंटर विकेट पर पानी डाल देता है।
कोच ने दिया ये बयान
इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड (Andrew McDonald) ने बताया कि रविवार को यहाँ पर एक अभ्यास सत्र होना था जिससे खिलाड़ी स्पिन पिच को ओर अच्छे तरीके से समझ सकें। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि भारत जिस प्रकार की पिच पर खेलना चाहता है, यह स्पष्ट है। ऑस्ट्रेलिया को शुरू से ही स्पिन पिच मिलने की पूरी उम्मीद थी और मैच के वक्त ऐसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलियाई टीम में 17 खिलाड़ी हैं और सभी बेहतर-बेहतर तरीके से अभ्यास कर रहे हैं। सीरीज के पहले मैच में खेलने वाले बहुत से खिलाड़ी अगले मैच में बाहर बैठने वाले हैं।
कंगारू टीम नहीं कर पाई प्रैक्टिस
आपको बताते चलें कि इस मुद्दे में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पिच को ऐसा ही रखने के लिए भी कहा था जिससे खिलाड़ी कुछ और प्रेक्टिस भी कर सकें और सीरीज के अगले मैच के लिए अच्छे तरीके से तैयार भी हो सकें। ऑस्ट्रेलिया ने कथित तौर पर मैदान के कर्मचारियों को मुख्य विकेट और ट्रेनिंग पिचों को छोड़ने के लिए भी कहा था जिससे की कंगारू खिलाड़ी रविवार की दोपहर में यहाँ आकर अभ्यास कर सकें। लेकिन, शनिवार की रात को ही पिच पर पानी गिरा दिया गया था।