IND vs AUS: दूसरे टेस्ट में सूर्या या अय्यर? राहुल द्रविड़ ने खुद किया खुलासा, ऐसी होगी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की प्लेइंग XI ∼
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी 2023 से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर शुरू होने जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कुछ कड़े फैसले लेते हुए टीम की प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में बड़े बदलाव कर सकते हैं। बता दें दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन थोड़ी बदल दी जाएगी।
अय्यर आए तो सूर्या गए

दूसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग-11 (Playing 11) पर भी नजरें निगाहें होंगी। धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस मैच के लिए टीम में लौट आए हैं। इस हाल में यह देखना होगा कि उनको टीम मैनेजमेंट सीधे अंतिम 11 में शामिल करती है या नहीं। यदि श्रेयस अय्यर खेलते हैं तो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बाहर बैठना होगा।
आपको बताते चलें कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने नागपुर में हुए मैच के जरिए ही अपना टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। हालाँकि, सूर्या कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और मात्र 8 रन बनाकर पवेलियन चलते बने। इसलिए उनका टीम से पत्ता कटने की संभावनाएं सबसे ज्यादा हैं। वहीं कयास यह भी लगाए जा रहे हैं टीम में शुभमन गिल को भी जगह मिल सकती हैं।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11

पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल (KL Rahul) और केएस भरत का बल्ला भी नहीं चला था। केएल राहुल सिर्फ 20 रन बनाए थे। जिसके लिए राहुल ने कुल 71 गेंदें खा ली थी। वहीं टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले विकेटकीपर केएस भरत भी टीम के लिए मात्र 8 रनों का योगदान दिया था। इन दोनों ही खिलाड़ियों पर दूसरे टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होने वाला है। क्योंकि, विस्फोटक बल्लेबाज शुभमन गिल और ईशान किशन अपनी बारी का भी इंतजार कर रहे हैं। खासकर शुभमन गिल को पहले टेस्ट मैच के लिए बाहर किए जाने पर भी कप्तान और प्रबंधन पर सवाल उठे थे। यदि राहुल फिर से लड़खड़ाते हैं, तो फिर उनको शायद ही तीसरे टेस्ट मैच में अगला मौका मिले।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए हमारी संभावित प्लेइंग 11 (Playing 11) की बात करें तो टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, केएस भरत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज को भी शामिल किया गया है। हो यह भी सकता है कि इस मैच में गिल को मौका मिले।