Ind Vs Aus: भारतीय टीम को एक बार फिर से सेमीफाइनल में मिली हार, एक रन आउट से बदली किस्मत, देखें मैच की रिपोर्ट

Ind vs Aus: भारतीय टीम को एक बार फिर से सेमीफाइनल में मिली हार, एक रन आउट से बदली किस्मत, देखें मैच की रिपोर्ट

केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड में 23 फरवरी यानी आज के दिन महिला टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने कुल 20 ओवर में अपने केवल 4 विकेट गंवाकर 172 रनों का टारगेट खड़ा किया था।

5 रनों से हारी टीम इंडिया

इसके बाद जब भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो ऑस्ट्रेलिया की टीम के गेंदबाजों को कांटे की टक्कर दी थी दिखाई दी। भारतीय महिला बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का जमकर सामना किया लेकिन अफसोस इस बात का है कि भारतीय टीम अपने 8 विकेट गंवाकर 20 ओवर में केवल 167 रन ही बना पाई और इस मुकाबले को 5 रनों से हार गई।

कुछ ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की पारी

बता दे कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन उनकी सलामी बल्लेबाज बेथ मुनि ने बनाए। उन्होंने अपनी टीम के लिए केवल 37 गेंदों में 54 रनों का योगदान दिया जिसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल था। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान लेनिंग ने 34 गेंदों में 49 रनों का योगदान दिया और केवल 1 रन से अर्धशतक से चूक गई। उनकी इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

कुछ ऐसी रही भारत की पारी

बता दें कि भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बनाए। उन्होंने केवल 34 गेंदों में 52 रनों का योगदान दिया जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल था। उनके अलावा भारत की जोमिमा रोड्रिग्स ने केवल 24 गेंदों में 43 रनों का योगदान दिया जिसमें 6 चौके शामिल थे। इनके अलावा भारतीय टीम की रिचा घोष ने 17 गेंदों में 1 चौके के सहारे से 14 रन बनाए और आउट हो गई।

हरमनप्रीत कौर ने इस पूरी टूर्नामेंट के इसी मैच में अर्धशतक लगाया था लेकिन उनका अर्धशतक इस बार टीम को जीत नहीं दिला सका। इस हार के साथ महिला t20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सफर खत्म हो गया और ऑस्ट्रेलिया ने फिर एक बार फाइनल का टिकट अपने नाम कर लिया। बता दें कि इससे पहले 5 बार ऑस्ट्रेलिया की टीम महिला t20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है।

"