Ipl 2022 Retention : इन 4 धाकड़ खिलाड़ियों के साथ Srh करेगी नए सीजन की शुरुआत, इस मैच विनर खिलाड़ी दिखा सकती है बाहर का रास्ता

IPL 2022 Retention : आईपीएल के 15वे सीजन में 2 नई टीमों के शामिल होने से मेगा ऑक्शन और रिटेशन प्रणाली का रोमांच और बढ़ गया है. मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल कमिटी के नियमों के मुताबिक पहले से ही लीग का हिस्सा रही 8 टीमों के पास अपने 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका है. सभी फ्रेंचाइजी को 30 नंवबर तक अपने रिटेन कीए गए 4 खिलाड़ियों की लिस्ट आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को सौंपनी है.

यदि सनराइजर्स हैदराबाद के पिछले सीजन पर नजर डाले तो आईपीएल का यह 15वां सीजन टीम के लिए अच्छा नहीं रहा था. जिसे टीम फिर से दोहराना नहीं चाहेगी. आज के इस आर्टिकल में हम आपको सनराइजर्स हैदराबाद के उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें, हैदराबाद फ्रेंचाइजी रिटेन कर फिर से टीम में शामिल कर सकती है.

केन विलियमसन

इस लिस्ट में पहला नंबर टीम के कप्तान केन विलियमसन का आता है. बता दें कि पिछले सीजन में ही फ्रेंचाइजी ने टीम की कप्तानी पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर की जगह विलियमसन को सौंपी थी. बता दें कि वॉर्नर ने आईपीएल के 15वें सीजन के शुरुआती 6 मैचों में कप्तानी की थी. जिसमें से 5 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद वॉर्नर को कप्तानी के साथ ही साथ प्लेइंग 11 से ही बाहर कर दिया गया.

Ipl 2022 Retention : इन 4 धाकड़ खिलाड़ियों के साथ Srh करेगी नए सीजन की शुरुआत, इस मैच विनर खिलाड़ी दिखा सकती है बाहर का रास्ता
वहीं, केन विलियमसन के प्रदर्शन की बात करे तो बतौर कप्तान सीजन 15 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. विलियमसन ने पिछले सीजन में कुल 10 मैच खेले थे. जिसमें उन्होंनें 113.19 की स्ट्राइक रेट से 266 रन बनाए थे. वहीं, चौके और छक्के की बात करे तो केन ने इस दौरान कुल 29 चौके और 2 छक्के जड़े थे. 66 रन उनका सीजन का सर्वोच्च स्कोर रहा है. हालांकि साल 2018 में वॉर्नर की गैरमौजूदगी में उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को फाइनल में पहुंचाया था. विलियमसन के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए हैदराबाद उन्हें हर हाल में रिटेन करना चाहेगी.

राशिद खान

इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम के अह्म खिलाड़ी और अफगानिस्तान के दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान का आता है. आईपीएल के अब तक के सीजन में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. मौजूदा समय में राशिद खान को टी 20 क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर माना जाता है. उनकी स्पिन गेंदबाजी को खेलना अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होता है. टी 20 क्रिकेट में इस लेग स्पिनर के शानदार रिकार्ड को देखते हुए हैदराबाद उन्हें हर हाल में रिटेन करना चाहेगी.

Ipl 2022 Retention : इन 4 धाकड़ खिलाड़ियों के साथ Srh करेगी नए सीजन की शुरुआत, इस मैच विनर खिलाड़ी दिखा सकती है बाहर का रास्ता
यदि राशिद खान के आईपीएल में किए गए अब तक के प्रदर्शन की बात करे तो, उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. हालांकि पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. राशिद ने अब तक आईपीएल में कुल 76 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6.33 की इकोनॉमी रेट से 1,912 रन खर्च करते हुए कुल 93 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 7 रन देकर 3 विकेट रहा है. इसके अलावा राशिद को अंत समय में उतरकर बड़े शॉट लगाने के लिए भी जाना जाता है.

भुवनेश्वर कुमार

इस लिस्ट में 3 नंबर भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का आता है. हालांकि भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल के पिछले सीजन में सिर्फ 11 मैच खेले थे और उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. उन्होंने 11 मैचों में लगभग 8 की इकोनॉमी रेट से 335 रन खर्च करते हुए सिर्फ 6 विकेट हासिल कर पाए थे. हालांकि हैदराबाद भुवनेश्वर के पिछले सीजन को न देखकर उनके ओवर ऑल प्रदर्शन और अनुभव को देखते हुए उन्हें जरूर रिटेन करना चाहेगी.

Ipl 2022 Retention : इन 4 धाकड़ खिलाड़ियों के साथ Srh करेगी नए सीजन की शुरुआत, इस मैच विनर खिलाड़ी दिखा सकती है बाहर का रास्ता
भुवनेश्वर कुमार का अब तक का आईपीएल करियर शानदार रहा है. इस तेज भारतीय गेंदबाज को शुरुआती ओवरों में विकेट लेने के साथ ही डेथ ओवर में शानदार गेंदबाजी करने के लिए जाना जाता है. भुवनेश्वर ने अब तक आईपीएल में कुल 132 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7.30 की इकोनॉमी रेट से 3, 588 रन खर्च करते हुए कुल 142 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट रहा है. भुवनेश्वर के इस प्रदर्शन और अनुभव को देखते हुए हैदराबाद उन्हें जरूर रिटेन करना चाहेगी.

रिद्धिमान साहा

इस लिस्ट में अंतिम और 4 नंबर टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा का आता है. रिद्धिमान साहा को विकेट के पिछे और आगे दोनों ही जगहों पर शानदार खेल खेलने के लिए जाना जाता है. साहा ने अब तक कुल 4 टीमों के लिए आईपीएल खेला है. इनमें कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स और वर्तमान में सनराइजर्स हैदराबाद है. पंजाब की ओर से खेलते हुए साहा ने साल 2014 में आईपीएल के फाइनल मैच में शतक लगाया था. ऐसा करने वाले साहा अभि तक पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.

Ipl 2022 Retention : इन 4 धाकड़ खिलाड़ियों के साथ Srh करेगी नए सीजन की शुरुआत, इस मैच विनर खिलाड़ी दिखा सकती है बाहर का रास्ता
यदि रिद्धिमान साहा के आईपीएल में किए गए अब तक के प्रदर्शन की बात करे तो, उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. साहा ने अब तक आईपीएल में कुल 133 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने खेली गई 108 पारियों में 128.73 की रन रेट से 2,110 रन बनाया है. इस दौरान उनका 115 रन अब तक का सर्वोच्च स्कोर रहा है. वहीं, चौके और छक्के की बात करे तो साहा ने अबतक कुल 191 चौके और 69 छक्के लगाए हैं. इनके इस प्रदर्शन को देखते हुए हैदराबाद उन्हें हर हाल में रिटेन करना चाहेगी.