न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद Ishan Kishan ने लगाया Shubhman Gill को थप्पड़, वायरल वीडियो में युजवेंद्र चहल भी देखे गए∼
Shubhman Gill: सोशल मीडिया पर एक जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल और ईशान किशन देखे जा सकते हैं। वीडियो ख़ास इसलिए है क्योंकि इसमें ईशान किशन तो शुभमन गिल को थप्पड़ लगाते ही हैं पर साथ में शुभमन गिल खुद (Shubhman Gill) भी अपने आप को थप्पड़ लगा रहे हैं। वहीं युजवेंद्र चहल वहाँ आराम से बैठे हुए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
https://www.instagram.com/reel/CoKRBCwqh32/?utm_source=ig_web_copy_link
यह वीडियो न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज समाप्त होने के बाद की है। इसे खुद शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया था। अब तक 7.5 लाख से भी ज्यादा लोग इसे पसंद कर चुके हैं। जबकि लगभग 40 लाख बार इसे देखा जा चुका है।
दरअसल यह वीडियो लोकप्रिय रिएलिटी शो रोडीज की नकल करते हुए बनाया गया है। जिसमें शुभमन गिल एक प्रतिभागी के रोल में दिख रहे। वहीं ईशान किशन और युजवेंद्र चहल इंटेन्स जजों की भूमिका निभा रहे।
गोरिल्ला बनकर ईशान ने जड़ दिया थप्पड़

यहाँ ईशान पहले शुभमन से सवाल करते हैं। फिर जोश में आकर गोरिल्ला की नक़ल करने लगते हैं और शुभमन के ऊपर से उछालना शुरू करते हैं। जिसके बाद वह शुभमन से कहते हैं खुद को थप्पड़ लगाओ। शुभमन ऐसा ही करते हैं जिसके बाद ईशान भी उन्हें थप्पड़ लगा देते हैं। बता दें कि इस फनी वीडियो पर कई क्रिकेटर्स ने कमेंट किया है। इनमें कृणाल पंड्या, कमलेश नागरकोटी, राहुल तेवतिया इत्यादि। वहीं हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा ने भी यहाँ कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी।
शुभमन की असली परीक्षा

शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और अब गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। इन दोनों टीमों के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा हैं। फैंस की दिली ख्वाहिश यही है कि शुभमन गिल इस टेस्ट सीरीज में बिल्कुल उसी तरह की बल्लेबाजी करें जैसी उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में अभी अभी की है।
ये भी पढ़िये : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दिनेश कार्तिक की वापसी से मची हलचल, कभी ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ खेला था अपना पहला टेस्ट मैच