पहले टेस्ट के बीच भारतीय टीम के लिए आई बुरी ख़बर, तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah पूरी सीरीज से हुए बाहर∼
Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने पहले दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया के ऊपर ठीक-ठाक दबाव बना लिया है। लेकिन जैसे ही दिन खत्म हुआ तो भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई और यह बुरी खबर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर है। जिसे सुनकर निश्चित तौर पर कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ दुखी होंगे।
पहले दिन के खेल में भारत का दबदबा

बता दे कि टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद जब भारतीय फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और विशेष तौर पर रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के जिस तरह से छक्के छुड़ाए उस वजह से ऑस्ट्रेलिया की पूरी की पूरी टीम केवल 177 रनों पर ही आउट हो गई। वही जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक की बदौलत भारतीय टीम ने केवल 1 विकेट गंवाकर 77 रन बना लिए और दिन खत्म हो गया। इस तरह भारतीय टीम अभी केवल 100 रन ही पीछे हैं।
जसप्रीत बुमराह को लेकर आई बुरी खबर

लेकिन शायद पहले दिन के खेल की खुशी भगवान को पसंद नहीं आई इसलिए तभी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर खबर आई और यह खबर बीसीसीआई के माध्यम से आई। बीसीसीआई ने कहा कि,” जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और वो आखिरी 2 टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं.”। इसके साथ ही इस बात की भी उम्मीद बहुत कम है कि वह वनडे सीरीज में भी हिस्सा ले पाएंगे या नहीं।
बता दे कि वर्तमान में जसप्रीत बुमराह नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपना इलाज करवा रहे हैं। बीसीसीआई ने कहा कि एनसीए में रहते हुए जसप्रीत बुमराह तीव्र गति से गेंदबाजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं। लेकिन वो फिट हो पाना मुश्किल लग रहा है। ऐसे में निश्चित तौर पर सवाल खड़ा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में कौन सा तेज गेंदबाज भारत की मदद करेगा।
अगस्त 2022 में हुए थे चोटिल

बता दे कि जसप्रीत बुमराह अगस्त 2022 में वेस्टइंडीज के दौरे पर रहते हुए चोटिल हो गए थे। उनकी पीठ में चोट आ गई थी। इसके बावजूद भी उन्होंने सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ t20 सीरीज में हिस्सा लिया था। लेकिन इसी वजह से उनकी चोट और ज्यादा बढ़ गई इसलिए उन्हें सितंबर महीने में ही नेशनल क्रिकेट अकादमी रवाना कर दिया गया। बीसीसीआई का कहना है कि जसप्रीत बुमराह को रिकवरी के लिए अभी और थोड़ा समय देना पड़ेगा।
ये भी पढ़े : VIDEO: सिराज और शमी की गेंदबाजी की आंधी में उड़ी ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी, वायरल हुआ वीडियो