अपने दोनों बच्चों के जन्मदिन के अवसर पर Karan Johar ने रखी बड़ी पार्टी, अबराम और तैमूर जैसे स्टारकिड्स भी हुए शामिल∼
Bollywood: 1 फरवरी को बॉलीवुड के जाने माने निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) ने एक बड़ी बर्थडे पार्टी रखी थी। यह मौका था करण के दोनों बच्चे यश और रूही के छठे जन्मदिन का। इस मौके पर सिनेमा जगत की कई बड़ी-बड़ी हस्तियाँ आमंत्रित किए गए थे। इन सभी सितारों के साथ-साथ इनके प्यारे और क्यूट बच्चे भी पार्टी में पहुँचे थे। इन सभी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं।
तैमूर अली खान बने आकर्षण का केंद्र

बता दें कि इस पार्टी में एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपने बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के साथ आई थीं। उनके अलावा अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) भी अपने दोनों बच्चों के साथ इस ग्रैंड बर्थडे पार्टी में नजर आईं। बर्थडे बॉय यश जौहर काले मिकी माउस वाले टी शर्ट और जींस में पहले से भी क्यूट दिख रहे थे।
भाई-बहन की जोड़ी लगी सुपर क्यूट

बर्थडे गर्ल रूही जौहर भी अपने भाई से मेल खाते कपड़ों में काफी सुंदर लग रहीं थी। दोनों भाई-बहन मैचिंग ऑउटफिट में बहुत प्यारे नजर आ रहे थे। शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के लाडले अबराम खान (Abram Khan) भी इस पार्टी में अपनी माँ गौरी खान (Gauri Khan) और नैनी के साथ स्पॉट किए गए।
मैचिंग ब्लैक ऑउटफिट में दिखे शिल्पा और बेटे वियान

उनके अलावा अभिनेत्री नेहा धुपिया (Neha Dhupia) इस पार्टी में अपनी नन्ही परी मेहर के साथ आई थीं। ऐसा लग रहा था जैसे बॉलीवुड के सारे स्टारकिड्स इसी पार्टी में मौजूद हों। सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें काफी वायरल हो रहीं। दूसरी तरफ अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की ब्लैक ऑउटफिट ने पार्टी में कई लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
शाहिद और मीरा भी आए नजर

इस पार्टी में शिल्पा शेट्टी अपने बच्चों के साथ पहुंची थी। ब्लैंक ड्रेंस में वह बेहद ख़ूबसूरत लग रही थी। उनके बेटे वियान ने भी माँ की तरह ब्लैक कपडे ही पहन रखे थे। जबकि शिल्पा की बेटी शामिसा सफ़ेद ड्रेस में सुपर क्यूट दिख रहीं थी। वहीं बॉलीवुड की टॉप कपल्स में से एक शाहिद कपूर और मीरा राजपूत भी इस पार्टी में अपने बच्चों के साथ शरीक हुए और जमकर तस्वीरें खिंचवाई।
ये भी पढ़िये : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दिनेश कार्तिक की वापसी से मची हलचल, कभी ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ खेला था अपना पहला टेस्ट मैच