सेलेक्टर्स की अनदेखी के बाद अब टीम में वापसी के लिए इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलेगा ये इंडियन खिलाडी

Krunal Pandya: टीम इंडिया इस समय अपने इंग्लैंड दौरे पर गयी हुई है. इंडिया और इंग्लैंड की टीम के बीच टेस्ट मैच भी खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के समाप्त होने के बाद टीम तीन टी20 और तीन वनडे मैच भी खेलेगी. दोनों ही सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा भी कर दी गयी है. घोषित की गयी टीम में भारतीय सेलेक्टर्स ने इस शानदार आलराउंडर खिलाडी को टीम में जगह नहीं दी है. नज़रअंदाज़ किये जाने पर इस खिलाडी ने अब इंग्लैंड में जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला लिया है. काउंटी क्रिकेट की मदद से फॉर्म वापसी की उम्मीद के साथ टीम में वापसी का भी रास्ता साफ़ हो सकता है.

इंग्लैंड जाकर क्रिकेट खेलेगा ये आलराउंडर खिलाडी

Krunal Pandya

भारतीय क्रिकेट में इस समय कई युवा खिलाडी इस समय अच्छे प्रदर्शन के दम पर टीम में जगह बना रहे है और इसी के चलते अगर आपका प्रदर्शन कुछ मैच में अच्छा नहीं रहा तो टीम में वापसी आपके लिए काफी मुश्किल हो जाती है. ऐसे में लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) को भी टीम में थोडा फीके प्रदर्शन की वजह से जगह नहीं मिली है.

क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने अब रॉयल लन्दन कैप वनडे चैंपियनशिप में खेलने का फैसला किया है. यह टूर्नामेंट 2 अगस्त से 23 अगस्त तक खेला जायेगा. इस रॉयल लन्दन कप के लिए क्रुणाल पांड्या ने वारविकशायर के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है. इस काउंटी क्रिकेट में वाशिंगटन सुंदर भी खेलते हुए दिखाई देंगे. सुंदर ने लंकाशायर के साथ खेलने का करार किया है.

क्लब और खिलाडी दोनों है काफी खुश

सेलेक्टर्स की अनदेखी के बाद अब टीम में वापसी के लिए इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलेगा ये इंडियन खिलाडी

वारविकशायर के क्रिकेट डायरेक्टर पॉल फारब्रेस ने कहा, “क्रुणाल क्लब के लिए एक शानदार खिलाड़ी होंगे. मुझे एजबेस्टन में उनका स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. क्रुणाल एक ऐसी टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट के अनुभव का खजाना लाएंगे जो अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब होगी.”

क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने वारविकशायर के साथ करार को लेकर क्रुणाल पांड्या ने कहा,“मैं काउंटी क्रिकेट खेलने और वारविकशायर जैसे क्लब में शामिल होने का मौका पाकर बेहद उत्साहित हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं क्लब के साथ मिलकर 50 ओवर के फॉर्मेट में अपना अहम योगदान दें सकूंगा.”

Krunal Pandya का क्रिकेट करियर

सेलेक्टर्स की अनदेखी के बाद अब टीम में वापसी के लिए इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलेगा ये इंडियन खिलाडी

अगर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के क्रिकेट करियर की बात करे तो उनका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर अभी काफी युवा कहा जायेगा. उन्होंने इंडियन टीम के लिए अभी तक 5 वनडे मैच और 19 टी20 मैच खेले है. 5 वनडे मैचों में उन्होंने 130 रन बनाने के साथ उनके नाम सिर्फ दो विकेट दर्ज है. टी20 मैचों की बात करे तो उन्होंने 19 मैचों में 124 रन बनाने के अलावा 15 विकेट अपने नाम किये है. क्रुणाल पांड्या का आईपीएल करियर काफी बेहतरीन रहा है. मुंबई इंडियन्स के लिए ज्यादा तक क्रिकेट खेलने वाले क्रुणाल पांड्या ने अभी तक 98 मैच खेले है. पंड्या ने इस दौरान 1,326 रन बनाये है और 61 विकेट अपने नाम किये है.

और पढ़िए:

ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने कपिल देव को छोड़ा इस मामले में पीछे, हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

Team India के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे धीमा अर्धशतक लगाने वाले पांच खिलाडी, लिस्ट में दो कप्तान भी शामिल

अपने ये पांच शर्मनाक रिकॉर्ड कभी याद नहीं करना चाहेंगे महेंद्र सिंह धोनी, आप भी होंगे अनजान

"